खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

देवदूत प्रार्थना : प्रलोभन की घड़ी में येसु को पुकारें

रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान संत पापा ने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे प्रलोभन से बचने के लिए येसु का आह्वान करें और बतलाया कि शैतान से कभी वार्तालाप नहीं करनी चाहिए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, रविवार 28 जनवरी 2024 (रेई) : वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में रविवार 28 जनवरी को संत पापा फ्रांसिस ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। जिसके पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित किया।

संत पापा ने कहा, “आज का सुसमाचार पाठ येसु को एक अपदूत ग्रस्त व्यक्ति को चंगा करते हुए प्रस्तुत करता है। (मार.1,21-28) जो उसे झकझोर रहा था एवं चिल्लाने के लिए मजबूर कर रहा था।

संत पापा ने कहा, “शैतान यही करता है। वह "हमारी आत्मा को जंजीरों में जकड़ना" चाहता है। हमें उन "जंजीरों" से सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे हमारी स्वतंत्रता का गला घोंट देती हैं। आइए, कुछ जंजीरों के नाम लें जो हमारे दिलों को कस सकती हैं।”

येसु हमें मुक्त करते हैं

उन्होंने कहा, “मैं उन व्यसनों के बारे में सोचता हूँ, जो गुलाम बनाते हैं, हमेशा असंतुष्ट रखते और ऊर्जा, संपत्ति एवं स्नेह को निगल जाते हैं; मैं प्रमुख फैशन के बारे में सोचता हूँ, जो असंभव पूर्णतावाद, उपभोक्तावाद और सुखवाद की ओर धकेलता है, जो लोगों को उपभोग का सामान बनाता है और उनके रिश्तों को बर्बाद कर देता है। और फिर, ऐसे प्रलोभन और शर्ते हैं जो आत्म-सम्मान, शांति और जीवन को चुनने एवं प्यार करने की क्षमता को कमजोर करते हैं; डर, जो व्यक्ति को निराशा के साथ भविष्य को देखने के लिए मजबूर करता है, तथा असहिष्णुता, जो हमेशा दूसरों पर दोष मढ़ता है; एवं सत्ता की मूर्तिपूजा है, जो संघर्ष उत्पन्न करती और हत्या करनेवाले हथियारों का सहारा लेती है या आर्थिक अन्याय और विचारों में हेरफेर का प्रयोग करती है।

संत पापा ने कहा, “येसु हमें इन सभी जंजीरों से मुक्त करने आये। और आज, शैतान की चुनौतियों को जो उनपर चिल्लाते हैं : आप क्या चाहते हैं? क्या आप हमारा सर्वनाश करने आये हैं? (24) जवाब देते हैं, “चुप रह इस मनुष्य से बाहर निकल जा।” (25)

शैतान से कभी वार्तालाप नहीं करें

येसु के पास शैतान भगाने की शक्ति है। वे हमें बुराई की जंजीर से मुक्त करते हैं। और हमें सावधान रहना चाहिए। शैतान को दूर भगाना चाहिए, वार्तालाप करना नहीं। संत पापा ने कहा, “शैतान के साथ येसु ने कभी वार्तालाप नहीं किया। जब निर्जन प्रदेश में उनकी परीक्षा ली गई, उनके जवाब बाईबल के शब्द थे।”

संत पापा ने कहा, “भाइयो एवं बहनो, “शैतान से कभी बातचीत न करें। सावधान रहें! शैतान से कभी बातचीत न करें, क्योंकि यदि आप उनसे बातचीत करते हैं, जीत हमेशा उसकी होती है।” इसलिए सावधान रहें।

“जब हम प्रलोभन और उत्पीड़ित महसूस करते हैं तो क्या करें? संत पापा ने कहा, “येसु का आह्वान करें: उन्हें वहाँ बुलायें, जहां हमें लगता है कि बुराई और भय की जंजीरें सबसे अधिक मजबूती से जकड़ी हुई हैं।” प्रभु, अपनी आत्मा की शक्ति से, आज भी उस दुष्ट को कहना चाहते हैं: “चले जाओ, उस दिल को अकेला छोड़ दो, दुनिया, परिवारों, हमारे समुदायों को विभाजित मत करो; उन्हें शांति से रहने दो, ताकि तुम्हारी नहीं मेरी आत्मा का फल वहाँ उत्पन्न हो।”

प्रेम, आनंद और नम्रता का राज

संत पापा ने कहा, “ताकि उनके बीच प्रेम, आनंद और नम्रता का राज हो, और हिंसा एवं नफरत की चिल्लाहट के बजाय सभी के लिए स्वतंत्रता और शांति, सम्मान और देखभाल हो।" यही येसु चाहते हैं, और वे हमें स्वतंत्रता का यह सपना सौंपते हैं, हमारी सतर्कता के लिए - शैतान के साथ बातचीत करने के लिए नहीं - और हमारी प्रार्थना के लिए, जो हमें ठीक करने की अनुमति देती है।

अतः आइये, हम अपने आपसे पूछें, क्या मैं सचमुच उस जंजीर से मुक्त होना चाहता हूँ जो मेरे हृदय को कस लेता है? क्या मैं जानता हूँ कि शैतान के प्रलोभन को, आत्मा में प्रवेश करने से पहले कैसे नहीं कहना है? अंत में क्या मैं येसु को पुकारता हूँ, क्या मैं उन्हें अपने अंदर काम करने देता हूँ, कि वे मुझे चंगा करें? पवित्र कुँवारी हमें बुराई से बचायें।

इतना कहने के बाद संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशार्वाद दिया। 

देवदूत प्रार्थना - 28 जनवरी 2024

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 January 2024, 16:26

दूत-संवाद की प्रार्थना एक ऐसी प्रार्थना है जिसको शरीरधारण के रहस्य की स्मृति में दिन में तीन बार की जाती है : सुबह 6.00 बजे, मध्याह्न एवं संध्या 6.00 बजे, और इस समय देवदूत प्रार्थना की घंटी बजायी जाती है। दूत-संवाद शब्द "प्रभु के दूत ने मरियम को संदेश दिया" से आता है जिसमें तीन छोटे पाठ होते हैं जो प्रभु येसु के शरीरधारण पर प्रकाश डालते हैं और साथ ही साथ तीन प्रणाम मरियम की विन्ती दुहरायी जाती है।

यह प्रार्थना संत पापा द्वारा रविवारों एवं महापर्वों के अवसरों पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में किया जाता है। देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पापा एक छोटा संदेश प्रस्तुत करते हैं जो उस दिन के पाठ पर आधारित होता है, जिसके बाद वे तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हैं। पास्का से लेकर पेंतेकोस्त तक देवदूत प्रार्थना के स्थान पर "स्वर्ग की रानी" प्रार्थना की जाती है जो येसु ख्रीस्त के पुनरूत्थान की यादगारी में की जाने वाली प्रार्थना है। इसके अंत में "पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो..." तीन बार की जाती है।

ताजा देवदूत प्रार्थना/स्वर्ग की रानी

सभी को पढ़ें >