भारत: ख्रीस्तियों को चुनावों के बाद उत्पीड़न का डर
वाटिकन न्यूज
झारखंड, सोमवार 29 जुलाई 2024 : वैश्विक काथलिक राहत संगठन (एसीएन) के साथ एक साक्षात्कार में झारखंड के जेसुइट फादर प्रदीप ने कहा: "हमें डर है कि भाजपा इस क्षण का उपयोग ख्रीस्तियों और मुसलमानों जैसे अल्पसंख्यकों को और अधिक परेशान करने के लिए करेगी।" फादर प्रदीप सुरक्षा कारणों से अपना पूरा नाम नहीं बताते हैं।
चुनाव नतीजों के बावजूद, फादर प्रदीप कहते हैं कि सतर्क आशावाद के कारण भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत तो गए, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले। जेसुइट फादर ने जोर देकर कहा, "हम ख्रीस्तियों के लिए, यह लोगों की जीत का एक मजबूत संकेत है क्योंकि उन्होंने भाजपा के प्रति अपना प्रतिरोध व्यक्त करने का साहस किया।"
लगातार अत्याचार
फादर प्रदीप ने कहा, विशेषकर उत्तरी भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न "निरंतर और व्यवस्थित" है। उन्होंने अपने भाई फादर स्टेन लूर्डुस्वामी को याद किया, जिन पर उनके मानवाधिकार कार्यों के लिए मुकदमा चलाया गया था और 2021 में जेल में उनकी मृत्यु हो गई। काथलिक स्कूलों को शिक्षकों की भर्ती में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अधिकारी पहचान दस्तावेज जारी करने में बाधा डाल रहे हैं। झारखंड राज्य में ख्रीस्तीय संगठनों को विदेश से धन लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 2017 में, झारखंड राज्य में तथाकथित धर्मांतरण विरोधी कानून पारित किए गए थे: "ये कानून लोगों को जबरन धर्मांतरण से बचाने के लिए पेश किए गए थे, लेकिन वास्तव में वे आदिवासी समूहों से संबंधित मिशनरियों और ख्रीस्तियों को परेशान करने का काम करते हैं।"
फादर प्रदीप ने बताया कि भाजपा ने ख्रीस्तियों को सरकारी सहायता से बाहर करने की कोशिश की है, जो अब तक सफल नहीं हुई है। फिर भी, वह लोगों में भाजपा के खिलाफ वोट करने का साहस देखते हैं। उन्हें उम्मीद है कि मोदी के लगातार कार्यकाल के बावजूद मुश्किलें कम होंगी।
भारत की 1.4 अरब से अधिक आबादी में से दो प्रतिशत से भी कम ख्रीस्तीय हैं। इन और अन्य अल्पसंख्यकों ने वर्षों से हिंदू राष्ट्रवादी ताकतों द्वारा धार्मिक हिंसा में वृद्धि देखी है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here