खोज

जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय सन्त पापा  फ्राँसिस के साथ, 02.05.2024 जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, 02.05.2024  (ANSA)

जॉर्डन के सम्राट मिले सन्त पापा फ्राँसिस से

सन्त पापा फ्रांसिस ने गुरुवार को वाटिकन में जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय के साथ जॉर्डन से पधारे शिष्ठमण्डल के सदस्यों ने भी इस अवसर पर सन्त पापा का साक्षात्कार कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 3 मई 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्रांसिस ने गुरुवार को वाटिकन में जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय के साथ जॉर्डन से पधारे शिष्ठमण्डल के सदस्यों ने भी इस अवसर पर सन्त पापा का साक्षात्कार कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

वाटिकन का वकतव्य

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय तथा उनसे साथ आये शिष्टमण्डल पर पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा फ्रांसिस ने गुरुवार सुबह वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में किंग अब्दुल्ला द्वितीय और उनके शिष्टमण्डल के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 20 मिनट तक चली निजी मुलाकात में "बहुत सौहार्दपूर्ण बातचीत" हुई।  

मातेओ ब्रूनी ने यही भी बताया कि गुरुवार सुबह जॉर्डन के सम्राट और जॉर्डन के प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन करने के उपरान्त, दोनों नेताओं के बीच उपहारों का पारम्परिक आदान-प्रदान हुआ। सन्त पापा ने सम्राट  अब्दुल्ला को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में सन्त पापा के आशीर्वाद को दर्शाने वाले एक मोज़ेक उपहार स्वरूप भेंट किया। इसके अतिरिक्त सन्त पापा ने सम्राट को विश्व शांति दिवस 2024  के सन्देश की एक प्रति तथा अपने सारे परमाध्यक्षीय काल में प्रकाशित विश्व पत्रों और दस्तावेज़ों की प्रतियाँ अर्पित कीं।

जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय ने बदले में सन्त पापा फ्राँसिस को अरबी अक्षरों से बनी एक धातु की मूर्ति उपहार स्वरूप अर्पित की।

ग़ौरतलब है कि सन्त पापा फ्रांसिस और हाशमाइट साम्राज्य के संप्रभु सम्राट अब्दुल्ला द्वितीय एक-दूसरे को सन्त पापा फ्राँसिस की परमाध्यक्षीय पद पर नियुक्ति की शुरुआत से जानते हैं। उनकी पहली मुलाकात 2014 में सन्त पापा फ्रांसिस की पवित्र भूमि की प्रेरितिक यात्रा के अवसर पर हुई थी, जिसमें जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एक पड़ाव भी शामिल था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 May 2024, 11:17