खोज

महाधर्माध्यक्ष वेल्बी के साथ संत पापा फ्राँसिस महाधर्माध्यक्ष वेल्बी के साथ संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

एंगलिकन धर्माध्यक्षों से पोप : धैर्यपूर्ण संवाद की आवश्यकता है

एंग्लिकन धर्माध्यक्षों से बात करते हुए, पोप फ्रांसिस ने कहा है कि आरम्भिक ख्रीस्तियों में भी असहमति थी।

वाटिकन न्यूज

एंग्लिकन समुदाय के वरिष्ठ पादरी निकाय की 2024 धर्माध्यक्षीय धर्मसभा जो इस सप्ताह रोम में आयोजित है – अनन्त शहर में आयोजित होने वाली यह अपनी तरह की पहली बैठक है।

गुरुवार सुबह कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी समेत प्रतिभागियों ने वाटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।

सहयोग का लंबा इतिहास

पोप फ्रांसिस ने अपने संबोधन की शुरुआत महाधर्माध्यक्ष वेल्बी को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए की, उन्होंने कहा कि उन्होंने "कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा लगभग उसी समय शुरू की थी जब मैंने रोम के बिशप के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी।"

पोप ने कहा, "तब से, हमें मिलने, एक साथ प्रार्थना करने और प्रभु में हमारे विश्वास की गवाही देने के कई अवसर मिले हैं। प्रिय भाई जस्टिन, सुसमाचार के खातिर इस भाईचारे के सहयोग के लिए धन्यवाद!”

उन्होंने विशेष रूप से 2023 में सूडान की संयुक्त यात्रा पर जोर दिया, जिसको उन्होंने कहा, "वास्तव में सुंदर" थी।

पोप प्रधानता

पोप फ्रांसिस ने इस वर्ष अपनी बैठक के स्थान के रूप में "प्रेरित पीटर और पॉल के शहर" रोम को चुनने के लिए एकत्रित धर्माध्यक्षों  को धन्यवाद दिया।

पोप ने कहा, "मैं एहसास करता हूँ कि रोम के बिशप की भूमिका अभी भी ईसाइयों के बीच एक विवादास्पद और विभाजनकारी मुद्दा है।"

उन्होंने रोम के धर्माध्यक्ष के लिए, पोप ग्रेगरी महान की परिभाषा को सेरवुस सेर्वोरूम देई, या 'ईश्वर के सेवकों के सेवक' के रूप में उद्धृत किया, यह सुझाव देते हुए कि यह इस वास्तविकता को सटीक रूप से दर्शाता है कि पोप के अधिकार को ख्रीस्तीय समुदाय के लिए उनकी सेवा से कभी अलग नहीं किया जा सकता।

"इस कारण से," पोप फ्रांसिस ने जोर देकर कहा, "इस विषय पर एक धैर्यवान और भाईचारे वाले संवाद में शामिल होना आवश्यक है, एक ऐसा संवाद जो बेकार विवादों को पीछे छोड़ते हुए यह समझने का प्रयास करता है कि पेत्रुस की प्रेरिताई सब के लिए प्यार से एक सेवा के रूप में कैसे विकसित हो सकता है।"

पोप ने खुशी जाहिर की कि “साझा किए जानेवाले उपहार' के रूप में प्रधानता के सवाल पर विभिन्न विश्वव्यापी संवादों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।"

प्रेरित और पवित्र आत्मा

पोप फ्राँसिस के संबोधन का एक अन्य मुख्य विषय था, सीख, जिसको आरम्भिक कलीसिया ने आधुनिक ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के लिए पेश किया है।

पोप ने कहा, यद्यपि प्रेरित चरित सबसे बढ़कर "सुसमाचार के आनंदमय प्रसार" से संबंधित हैं, लेखक "तनाव और गलतफहमी के क्षणों को नहीं छिपाते हैं, जो अक्सर शिष्यों की कमजोरी, या पुरानी परम्परा के अलग-अलग दृष्टिकोणों से पैदा होते हैं।

पोप ने कहा, हम अक्सर भूल जाते हैं कि ये शुरुआती ख्रीस्तीय भी - जिन्होंने "प्रभु को जाना था और मृतकों में से जीवित ख्रीस्त से मुलाकात की थी" - विश्वास की अपनी समझ में विभाजित थे।

पोप फ्रांसिस ने सुझाव दिया कि हमें भी, उनकी तरह, खुद को पवित्र आत्मा को सौंपने सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमें प्रार्थना करने और एक-दूसरे की बात सुनने, एक-दूसरे की चिंताओं को समझने और खुद से यह पूछने के लिए बुलाया गया है कि ... क्या हम आत्मा की प्रेरणाओं के लिए खुले हैं, या अपनी निजी या सामूहिक राय के शिकार हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 May 2024, 17:15