खोज

स्वर्ग की रानी प्रार्थना में पोप ने प्रभु के साथ मित्रता में बढ़ने का प्रोत्साहन दिया

स्वर्ग की रानी प्रार्थना के दौरान रविवार के सुसमाचार पाठ पर चिंतन करते हुए पोप फ्राँसिस ने येसु के उस कथन को याद किया जिसमें उन्होंने अपने प्रेरितों से कहा है, "अब मैं तुम्हें सेवक नहीं कहूँगा, मैं तुम्हें मित्र कहूँगा।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 4 मई 2024 (रेई) : वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में रविवार 5 मई को संत पापा फ्राँसिस ने भक्त समुदाय के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ किया स्वर्ग की रानी प्रार्थना के पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित किया।

आज सुसमाचार पाठ हमें यीशु के बारे बताता है जो प्रेरितों से कहते हैं: "मैं तुम्हें सेवक नहीं, बल्कि दोस्त कहता हूँ।" संत पापा ने कहा, इसका अर्थ क्या है? (यो. 15,15)     

बाइबिल में, ईश्वर के "सेवक" कुछ खास लोग हैं जिन्हें वे महत्वपूर्ण मिशन सौंपते हैं, जैसे कि मूसा (निर्गमन 14,31), राजा दाऊद ( 2 सामु. 7,8), नबी एलियाह (1 राजा 18,36), और अंत में कुँवारी मरिया (लुक 1,38)

ये वे लोग हैं जिनके हाथों में ईश्वर अपना खजाना सौंपता है (मती. 25,21) लेकिन येसु के अनुसार, यह कहना पर्याप्त नहीं है कि हम उनके लिए कौन हैं: हमें और अधिक चाहिए, कुछ बड़ा, जो वस्तुओं और खुद की योजनाओं से परे हो: हमें मित्रता की आवश्यकता है।

मित्रता की सुन्दरता

हम इसे बचपन से ही सीखते हैं, यह कितना सुंदर अनुभव है: हम अपने दोस्तों को अपने खिलौने और सबसे सुंदर उपहार देते हैं; फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते, किशोरों के रूप में, हम अपना पहला रहस्य उन्हें साझा करते; जब हम जवान होते हैं तो वफादारी निभाते हैं; वयस्कों के रूप में हम संतुष्टि और चिंताएँ व्यक्त करते; जब बूढ़े हो जाते हैं तो लंबे दिनों की यादें, विचार और खामोशियाँ बांटते हैं। नीतिवचन की पुस्तक में ईश्वर का वचन हमें बताता है कि "सुगंध और धूप हृदय को प्रसन्न करते हैं, और मित्र की सलाह आत्मा को नरम कर देती है।" (सूक्ति 27.9)।

सच्चा मित्र

आइए, एक क्षण के लिए अपने मित्रों के बारे में सोचें और उनके लिए प्रभु को धन्यवाद दें!

मित्रता न तो हिसाब करने, न ही जबरदस्ती करने से होता है: यह अनायास उत्पन्न होता है जब हम दूसरे में अपना कुछ पहचान लेते हैं। और, अगर यह सच्चा है तो यह इतना मजबूत होता कि विश्वासघात के सामने भी कम नहीं होता। (सूक्ति17,17) – नीतिवचन की पुस्तक इसे पुष्ट करती है - जैसा कि येसु हमें दिखाते हैं जब वे यूदास से कहते हैं, जिसने उन्हें चुंबन के साथ धोखा दिया था: "मित्र, इसीलिए तुम यहाँ हो!"(मती. 26,50) एक सच्चा दोस्त आपको गलतियाँ करने पर भी नहीं छोड़ता: वह आपको सुधारता है, शायद डाँटकर, लेकिन आपको माफ कर देता है और नहीं त्यागता।

हम येसु के प्रिय मित्र

और आज येसु, सुसमाचार में, हमें बताते हैं कि हम उनके लिए मित्र के समान हैं: सभी योग्यताओं और सभी अपेक्षाओं से परे, प्रिय मित्र, जिनके लिए वे अपना हाथ फैलाते हैं और अपना प्यार, अपनी कृपा, अपना वचन प्रदान करते हैं; जिनके साथ वे अपनी सबसे सुखद बातें साझा करते हैं, वह सब कुछ बताते हैं जो उन्होंने पिता से सुना है (यो. 15:15)।

इस हद तक कि वे हमारे लिए दुर्बल बन गए, बिना बचाव और बिना किसी दिखावे के खुद को हमारे हाथों में सौंप दिया, क्योंकि वे हमसे प्यार करते हैं, वे हमारा भला चाहते हैं और वे चाहते हैं कि हम उनके कार्यों में सहभागी हों।

चिंतन

तो आइए, हम अपने आप से पूछें: प्रभु का चेहरा मेरे लिए कैसा है? किसी दोस्त का या अजनबी का चेहरा? क्या मैं उनसे एक प्रियजन की तरह प्यार महसूस करता हूँ? और येसु का वह कौन सा चेहरा है जिसकी गवाही मैं दूसरों को देता हूँ, विशेषकर, उन लोगों को जो गलतियाँ करते हैं और जिन्हें क्षमा की आवश्यकता है?

मरियम हमें अपने बेटे के साथ दोस्ती बढ़ाने और इसे हमारे चारों ओर फैलाने में मदद करें।

इतना कहने के बाद संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 May 2024, 12:46