खोज

2023.06.05 वाटिकन प्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन  'अकेला नहीं' 2023.06.05 वाटिकन प्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन 'अकेला नहीं' 

संत पेत्रुस प्रांगण में मानव बंधुत्व कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे तीस नोबेल विजेता

10 जून को संत पेत्रुस प्रांगण में होने वाली मानव बंधुत्व पर विश्व बैठक, दुनिया भर के कलाकारों, युवाओं, धर्मार्थ कार्यकर्ताओं और नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं को एक साथ लाएगी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी,मंगलवार 06 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पेत्रुस प्रांगण से दुनिया भर में "बंधुत्व" शब्द गूंजेगा। कार्डिनल मौरो गैम्बेत्ती ने सोमवार की सुबह वाटिकन प्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान समझाया, यह 'अकेला नहीं' का उद्देश्य है, मानव भ्रातृत्व पर विश्व बैठक जो 10 जून को वाटिकन में आयोजित की जाएगी, जिसमें संत पापा फ्राँसिस भी हिस्सा लेंगे।

संत पापा के विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुत्ती से प्रेरित, यह कार्यक्रम दुनिया भर के कलाकारों, युवाओं और नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं को एक साथ लाएगा।

बंधुत्व का अनुभव

घटना जिसे बंधुत्व के निर्माण की प्रक्रिया के रूप में माना जाता है, इसे दो वर्गों में विभाजित किया जाएगा।

सुबह वाटिकन में पांच कार्यकारी समूह मिलेंगे - नोबेल पुरस्कार विजेता, पर्यावरणविद्, स्कूली बच्चे, नाजुक, और उदार संघ भ्रातृत्व विषय को संबोधित करेंगे।

दोपहर में, शाम 4 बजे, उत्सव और एकता सभा शुरू होगी। एंड्रिया बोचेल्ली और मिस्टर रेन सहित प्रसिद्ध गायक प्रदर्शन करेंगे, कार्यकर्ता और उदार कार्यकर्ता अपनी कहानियाँ साझा करेंगे और जो दुनिया भर के अन्य मंचों (कांगो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, इथियोपिया, अर्जेंटीना, जापान, पेरू, येरुसालेम और आयोनियन सागर में एक बचाव जहाज) पर एकत्रित हुए हैं, लाइव लिंक के माध्यम से अपने स्वयं के अनुभवों को साझा करेंगे।

अजनबी का स्वागत करना

बैठक में बोलने वालों में से एक शरणार्थी के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त श्री फिलिपो ग्रांडी होंगे। ग्रांडी ने कहा, "हम मानव बंधुत्व और शांति के लिए संत पापा की अपील में शामिल होकर खुश हैं।" "एक ऐसी दुनिया में जो संघर्षों से बहुत प्रभावित है, इस संदेश का पूरी मानवता की भलाई के लिए स्वागत किया जाना चाहिए।"

ग्रैंडी ने कहा कि आज ऐसे कई समुदाय हैं जो "शरणार्थियों का भाइयों और बहनों के रूप में स्वागत करते हैं और साथ मिलकर हमारे समाज को विकसित करने का प्रयास करते हैं।" उन्हें उम्मीद है कि "अकेला नहीं" 103 मिलियन से अधिक विस्थापित लोगों के लिए एक मजबूत एकजुटता की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है, जो अभी भी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं"।

संत पापा की भूमिका

संत पापा फ्राँसिस शाम 6 बजे संत पेत्रुस प्रांगण में होंगे और वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन करेंगे, साथ ही दुनिया भर से वीडियोलिंक के माध्यम से शामिल होने वालों का अभिवादन करेंगे।

वे सुबह के कार्यकारी समूहों का रिपोर्ट सुनेंगे और नोबेल विजेताओं के समूह के प्रतिनिधियों मुहम्मद यूनुस और नादिया मुराद से मुलाकात करेंगे। वे संत पापा को भ्रातृत्व पर एक दस्तावेज पेश करेंगे और साथ में वे उस पर एक अरब हस्ताक्षर एकत्र करने का एक अभियान शुरू करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 June 2023, 16:28