खोज

हम कौन हैं

वाटिकन न्यूज़ परमधर्मपीठ की एक नई सूचना पद्धति है, एक साहसिक कार्य जिसकी शुरूआत 27 जून 2015 को संत पापा फ्राँसिस के मोतु प्रोप्रियो से हुई है जो परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय में एक नये विभाग संचार सचिवालय की रचना करता है।

वाटिकन न्यूज़ सामान्य डिजीटल अभिसरण की अवधारणा पर काबू पाने, प्रत्युत्तर देने और संचार के प्रारूप एवं स्थान में लगातार परिवर्तन को कुछ हद तक आगे ले चलने का प्रयास है। यह इसे बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक, बहु-चैनल, मल्टीमीडिया और बहु-डिवाइस स्तर पर प्रस्तुत करता और सूचना का आदान प्रदान करता है।

चार विषयगत क्षेत्र जिनकी गतिविधियों के बारे में यह सूचना जारी करता है वे हैं, संत पापा, परमधर्मपीठ, स्थानीय कलीसियाएँ एवं विश्व समाचार।

एक "उच्च संपादकीय" का गठन किया गया है जिसमें आरम्भ में छः विभिन्न भाषाओं (इताली, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पानी और पुर्तगाली) को रखा गया है जिसमें 33 अन्य भाषाओं को शामिल किया जाएगा जिनका उद्देश्य न केवल जानकारी देना बल्कि सुसमाचार के प्रकाश में व्याख्यात्मक कुंजी प्रदान करना भी है।

अतः चुनौती है कलीसिया की प्रेरिताई को समकालीन संस्कृति में, विभिन्न संस्कृतियों के लोगों में, करुणा के सुसमाचार के प्रचार के उद्देश्य से, हमेशा बेहतर प्रत्युत्तर देना।

मार्गदर्शन मानदंड है "प्रेरितिक, मिशनरी, साथ ही गरीबी एवं समस्याओं की कठिन परिस्थितियों पर विशेष ध्यान रखना। (4 मई 2017 को, संचार सचिवालय की सभा को संत पापा का संम्बोधन

वाटिकन संचार विभागीय अधिकारी डा. पावलो रुफीनी और संपदकीय विभाग के अधिकारी डा. अन्द्रेया तोरनियेल्ली  हैं।

 

संपादकीय निर्देशन

अन्द्रेया तोरनेल्ली- (मुख्य संपादक), सेरज्जो चेन्तोफांती और अलेसंन्द्रो जिसोत्ती (सह-संपादक)

 

वाटिकन रेडियो-वाटिकन समाचार का निर्देशन

मास्सिमीलियानो मेनीकेत्ती (सह-संपादक)