खोज

मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए पाकिस्तानी मुसलमान मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए पाकिस्तानी मुसलमान 

लाहौर के महाधर्माध्यक्ष द्वारा घर पर प्रार्थना करने का आग्रह

24 अप्रैल जुमे के दिन से मुसलमानों का पवित्र महीना रवजान शुरु हो गया है। पाकिस्तान में लाहौर के महाधर्माध्यक्ष ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रमजान के दौरान घर पर प्रार्थना करने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लाहौर, बुधवार 29 अप्रैल 2020 (वाटिकन न्यूज) : लाहौर के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन शॉ ने 25 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सार्वजनिक किए गए एक संदेश में मुस्लिमों से आग्रह किया कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए वे रमजान के महीने के दौरान घर पर प्रार्थना करें।  इस कार्यक्रम में कुल मासालिक उलेमा के निदेशक मंडल के अध्यक्ष मुहम्मद आसिम मखदूम और एक अन्य मुस्लिम धर्मगुरु भी मौजूद थे।

महाधर्माध्यक्ष शॉ ने कहा, "अपने विश्वास को बचाने के लिए सभी प्रार्थनाएं घर पर आयोजित की जानी चाहिए। हम सरकार से नाकाबंदी के कार्यान्वयन की गारंटी देने के लिए कहते हैं। अन्यथा कीमती जीवन के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होगा। ईश्वर इस रमजान महीने में हम सभी को आशीर्वाद और खुशियाँ दें।”

महाधर्माध्यक्ष का संदेश पट्टान विकास संगठन द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के बाद आया, जिसमें पता चला कि पंजाब और संघीय राजधानी में 80% से अधिक मस्जिदों ने सरकार और उलेमा द्वारा 24 अप्रैल को रात की प्रार्थना के बारे में किए गए समझौते को लागू नहीं किया था।

 रिपोर्ट में कहा गया कि 15 शहरों और कस्बों के 96% मस्जिदों में लोगों को फुटपाथ और सड़कों पर प्रार्थना करते देखा गया और 89% मुस्लिम सुरक्षात्मक मास्क नहीं पहने थे। अध्ययन के अनुसार, मुसलमानों ने सुरक्षित दूरी नहीं रखी। इसके अलावा, मस्जिदों में दो तिहाई से अधिक बच्चों को बुजुर्गों के साथ देखा गया।

शहर में 4,000 मस्जिदों और मदरसों, इस्लामी सेमिनारों में महाधर्माध्यक्ष शॉ के संदेश की प्रतियां मेल द्वारा भेजी गईं। मुहम्मद आसिम मखदूम  अंतरधार्मिक वार्ता हेतु बनी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सदस्य हैं. उन्होंने उका न्यूज से कहा कि भले ही "कई लोग व्यक्तिगत रूप से महाधर्माध्यक्ष शॉ को नहीं जानते होंगे, लेकिन वे लाहौर की कलीसिया के प्रमुख की अपील का सम्मान करेंगे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 April 2020, 17:18