कोविद -19: -येरुसलेम में पवित्र सप्ताह धर्मविधि की तैयारी
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
येरुसलेम, बुधवार 1 अप्रैल 2020 (वाटिकन न्यूज) : कोविद -19 कोरोना वायरस महामारी के कहर ने ख्रीस्तियों की सबसे पवित्र नगरी को भी नहीं बख्शा है। इसके प्रसार को रोकने के उपायों के रूप में, येरुसलेम के स्थानों में पवित्र सप्ताह और पास्का समारोह भक्त समुदाय के बिना आयोजित किया जाना है।
येरूसलेम के प्रेरितिक प्रशासक ने पवित्र सप्ताह के उत्सव के लिए प्रेरितिक दिशा-निर्देश दिए हैं।
नई चुनौती, नई प्रतिक्रिया
महाधर्माध्यक्ष पियरबप्तिस्ता पिज़ाबाल्ला ने कहा,"यह एक अनोखी स्थिति है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था और अब धर्मविधियों को मनाने के लिए हमें नए तरीके खोजने की आवश्यकता है।"
चर्च ऑफ द होली सेपुलकर में होने वाले धर्मविधि समारोह को कम कर दिया गया है।
लेकिन ख्रीस्तियों के सबसे पवित्र स्थल में पवित्र सप्ताह और पास्का समारोह को ख्रीस्तीय मीडिया सेंटर द्वारा अरबी में लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे।
दिशानिर्देशों में, महाधर्माध्यक्ष पिज़ाबाल्ला ने येरूसलेम में पल्ली पुरोहितों को विश्वासियों के लिए आशीष की गई जैतून की डालियों और पवित्र जल को देने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने परिवारों से आग्रह किया कि वे घर पर एक साथ प्रार्थना करें। धर्मप्रांत द्वारा पवित्र मिस्सा के पाठ को तैयार किये गये पर्चे को प्रार्थना में उपयोग करें।
अलग रहकर भी साथ मिलकर मनायें
महाधर्माध्यक्ष पिज़ाबाल्ला ने येरुसलेम में रहने वाले सभी ख्रीस्तियों से आग्रह किया कि वे अपने स्वयं के समारोहों को लाइव-स्ट्रीमिंग करने के बजाय, "होली सेपुलकर चर्च" से ऑनलाइन प्रसारित किए जाने वाले पवित्र सप्ताह की धर्मविधियों में भाग लें।
बीमारी को फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत पापस्वीकार संस्कार को दृढ़ता से हतोत्साहित किया गया है। लेकिन महाधर्माध्यक्ष पिज़ाबाल्ला ने काथलिकों को याद दिलाया कि वे सच्चे हृदय से अपने पापों के लिए पश्चताप कर पापों से मुक्त हो सकते हैं बसर्ते कि जितनी जल्दी हो सके पुरोहित के पास जाकर पापस्वीकार करने का इरादा करें।
डिजिटल प्रार्थना सप्ताह
दुनिया भर के विश्वासियों के लिए, कस्टडी ऑफ होली लैंड ने पवित्र सप्ताह में एक आभासी तीर्थयात्रा शुरू की है।
"डिजिटल प्रार्थना" पहल फ्रेंकोफोन के माध्यम से विश्वासी पवित्र भूमि के ख्रीस्तियों के साथ प्रार्थना कर पायेंगे। इच्छुक ख्रीस्तीय साइन अप कर सकते हैं और उन्हें दिन का सुसमाचार पाठ, मनन चिंतन, एक तस्वीर और एक वीडियो भेजा जाएगा।
ब्रदर रोजर मार्सेल ओएफएम के अनुसार, '' कस्टडी में हमारा मुख्य मिशन पवित्र भूमि को विश्वासियों तक पहुँचाना और उन्हें प्यार करना तथा हमारी कलीसियाओं की खोज करना है।''
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here