ताला बंदी में फंसे लोगों की मदद करती झारखंड की कलीसिया
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
झारखंड, बुधवार,15 अप्रैल 2020 (राजधानी रांची न्यूज) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु भारत सरकार ने लॉक डाऊन को बढ़ाकर 3 मई तक बढ़ा दी है। भारत सरकार ने 22 मार्च से लॉक डाऊन की पहली घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद महानगरों में काम करने वाले लाखों मजदूर अपने घर वापस आने के लिए निकल पड़े और आवागमन के साधन न होने की वजह से रास्ते में ही फँस गये और अब उनहें भूख का सामना करना पड़ रहा है।
हजारीबाग धर्मप्रांत बिशप हाउस
हजारीबाग धर्मप्रांत ने भी कोरोना वायरस के कारण ताला बंदी की मार झेल रहे लोगों की मदद हेतु अपनी उदारता दिखाई है। हजारीबाग काथलिक धर्मप्रांत के बिशप हाउस की ओर से धर्माध्यक्ष आनन्द जोजो की अगुवाई में देश में लागू लॉक डाउन में हजारीबाग के गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के बीच बीते दिनों में कई बार राशन बांटा गया। मंगलवार14 अप्रैल को हजारीबाग के वार्ड न. अठारह और उन्नीस में लगभग सौ परिवारों को राशन बांटा गया। इसमें स्थानीय निवासी भास्कर शर्मा, झामुमो के अल्पसंख्यक मोर्चा, हजारीबाग के जिलाध्यक्ष रुचि कुजूर ने भी साथ दिया। इसके बाद अमृत नगर में भी दिहाड़ी मजदूरों के बीच राशन जैसे चावल दाल, चना नमक,सरसों तेल, आलू, प्याज इत्यादि एक परिवार के लिए एक सप्ताह का राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर फादर मनोज, फादर अंतोनी, रॉजर नाईट, अनुप राजेश लकड़ा, विनय इत्यादि ने भी साथ दिया।
होली क्रॉस संस्था, हजारीबाग
हजारीबाग की होली क्रॉस संस्था भी भुखमरी का शिकार गरीब दिहाड़ी मजदूरों और परिवारो की मदद कर रही है। होली क्रॉस संस्था की प्रोविसियल सिस्टर रोसिली के नेतृत्व में 1 अप्रैल से प्रतिदिन 500 से अधिक खाद्य सामग्री का पैकेट जिला प्रशासन अधिकारी और रेड क्रोस सोसाइटी को दे रही हैं। प्रत्येक पैकेट में 2 किलोग्राम चावल, 250 ग्राम दाल, 200 मि. ली सरसों का तेल और 50/100 ग्राम मसाला है। जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों द्वारा पैक किए गए सामानों को हजारीबाग के अलग-अलग ब्लॉकों में गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। होली क्रॉस संस्था ने 1000 मास्क और 20 लीटर सानिटाइजर भी गरीबों के बीच बाँटा।
चंदन क्यारी होली क्रोस स्कूल ने मंगलवार को जरुरतमंद बगानटोला के 60 परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, नमक, तेल और हरी सब्जी वगैरह वितरित किया। प्रिंसिपल सिस्टर रीजा ने ग्रामीणों से अपील की है कि हर हाल में घर पर रहें। तालाब में स्नान न करें, सामाजिक दूरी बनायें रखें, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, न दूसरे को घर बुलायें और न ही दूसरे के घर जायें। उन्होंने कहा, ʺस्कूल परिवार आपके हर दुख-सुख में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।ʺ इस मौके पर स्कूल की मैनेजर सिस्टर जूली, सिस्टर प्रसन्ना, सिस्टर सलोमी समेत अन्य मौजूद थे।
विदित हो कि झारखंड में ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी ने ताला बंदी में फंसे लोगों की मदद करने हेतु राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो येसु समाजी से मदद की मांग की थी। उनके इस मांग का सकारात्मक उत्तर देते हुए राँची में विभिन्न धर्मसमाजी समुदायों द्वारा 12 केंद्र स्थापित किये गये हैं।
कोरोना वायरस से अबतक भारत में कुल 11,511 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 394 लोगों की मौत हो चुकी है। 1366 लोग बीमारी से ठीक हो गये हैं। संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने 3 मई तक ताला बंदी का एलान किया है। इस तरह बंदी 21 दिन से बढ़कर 40 दिनों के लिए हो गई।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here