कोरोना को हराने हेतु एकता की अपील, लाहौर के महाधर्माध्यक्ष
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
लाहौर, शनिवार 4 अप्रैल, 2020 (वाटिकन न्यूज) : लाहौर के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन शॉ ने 1 अप्रैल को लाहौर में "मुखौटे बनाओ और जान बचाओ", अभियान के दौरान में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानियों से कहा, " यह कोरोनो वायरस को हराने और जान बचाने के लिए एकजुट होने का समय है।"
15,000 मास्क और हाथ सैनिटाइज़र
यूसीए न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार अब तक महाधर्मप्रांत पंजाब के आठ जिलों में 15,000 मास्क और हाथ सैनिटाइज़र देने में कामयाब रहा है। महाधर्माध्यक्ष शॉ ने इस बात पर जोर दिया कि "सभी पल्लियाँ बिना किसी धर्म, नस्ल या सांप्रदायिक भेदभाव के नि: शुल्क मुखौटे वितरित करें।" उन्होंने कहा, वास्तव में हमें, "हमारे दुश्मनों के प्रति दया दिखाने और उन लोगों के लिए मुखौटे देना है जिनके साथ हम बातें करना पसंद नहीं करते।”
महाधर्माध्यक्ष शॉ ने कहा कि "काथलिक कलीसिया सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रही है। जब पाकिस्तान में कोरोनावायरस फैलने लगा, तो हमने 21 मार्च को 35 महिलाओं को मास्क बनाने के लिए कपड़े और पैसे दिए।"
स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त करते हुए, लाहौर के महाधर्माध्यक्ष ने पाकिस्तान सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक विशेष पैकेज की मांग की और कहा, "इन लोगों को भी खतरा है। वे छोटे घरों में रहते हैं और अगर उनमें से एक भी संक्रमित हो जाता है, तो इससे उनके समुदायों में महामारी हो सकती है।"
अंत में, महाधर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर फ्रांसिस गुलज़ार ने पुरोहितों, धर्मबहनों और दान दाताओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3 अप्रैल तक, पाकिस्तान में कम से कम 38 मौतों के साथ कोरोना वायरस के 2,450 पुष्टि किए गए हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here