खोज

रक्तदान रक्तदान 

राँची जेस्विट सोसाईटी द्वारा बच्चों को रक्तदान

राँची जेस्विट सोसाईटी ने मंगलवार को थलसाएमिया ग्रस्त बच्चों को रक्तदान किया जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है।

उषा मनोरमा तिरकी-वााटिकन सिटी

रांची, बृहस्पतिवार, 16 अप्रैल 2020 (वीएन हिन्दी) – राँची जेस्विट सोसाईटी ने मंगलवार को थलसाएमिया ग्रस्त बच्चों को रक्तदान किया जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है।

थलसाएमिया दिवस के अवसर पर राँची जेस्विट सोसाईटी के सदस्यों ने फादर कमिल बुलके पथ स्थित मनरेसा हाउस के रक्तदान केंद्र में प्रातः10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 16 यूनिट रक्त दान किया। 

झारखंड में थलसाएमिया फाऊँडेशन के संस्थापक और सदस्य अतुल जेरा ने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान इस कार्य के लिए राँची जेस्विट सोसाईटी के प्रति आभारी हैं।

अतुल ने कहा, “यह थलसाएमिक बच्चों के लिए रक्त की आवश्यकता का, राँची जेस्विट सोसाईटी की ओर से शीघ्र और विनम्र प्रत्युत्तर था।”

अतुल ने राँची जेस्विट सोसाईटी के प्रोविंशल फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर, फादर अजित खेस्स और फादर मेडाड को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने रक्तदान के लिए डॉ. रूकिका और सदर अस्पताल की टीम एवं रजत विमल को प्ररित किया था।

अतुल ने कहा कि राँची जेस्विट सोसाईटी शेलटर होम में प्रवासियों की भी देखभाल कर रहे हैं।

कोविड -19 शेल्टर होम डोरेया तमाड़

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 April 2020, 17:54