खोज

सीबीसीआई सेंटर नई दिल्ली सीबीसीआई सेंटर नई दिल्ली 

कोरोनाः भारतीय धर्माध्यक्षों ने किया वेब प्रार्थना का आयोजन

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) ने सभी धर्मों और विभिन्न परंपराओं के विश्वासियों को 14 मई को कोरोना वायरस महामारी को दूर करने के लिए वेब पर प्रार्थना का आयोजन किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

नई दिल्ली, शनिवार 16 मई 2020 (मैटर्स इंडिया) : भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) ने संत पापा फ्राँसिस के कोरोना वायरस महामारी को दूर करने के लिए सभी धर्मों के लोगों से प्रार्थना, उपवास और दान के कार्यों को करने के आह्वान का जवाब दिया।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नई दिल्ली के सीबीसीआई मुख्यालय में 14 मई को अंतरधार्मिक संवाद के लिए गठित विभाग ने अन्य ईसाई संप्रदायों और धर्मों के सदस्यों के साथ एक वेब प्रार्थना सभा आयोजन किया था।

2019 में संत पापा फ्राँसिस की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान स्थापित की गई मानव भाईचारे की उच्च समिति ने सभी धर्मों और विभिन्न परंपराओं के विश्वासियों को 14 मई को कोरोना वायरस महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा था।

3 मई को स्वर्गीय रानी का पाठ करने के बाद अपने संबोधन में, संत पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की सार्वभौमिकता पर प्रकाश डाला और सभी को प्रार्थना, उपवास और परोपकार के कार्य करने के लिए कहा, जिससे मानवता को महामारी से बचाया जा सके।

एक घंटे की ऑनलाइन प्रार्थना

सीबीसीआई  के अध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस ने सभी धर्मगुरुओं को महामारी का अंत करने के लिए प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया। ईश्वर वायरस से संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे, इन लोगों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षित रखे और उन दिनों इस बीमारी से मरे हुए सभी लोगों की आत्माओं को ईश्वर अनंत शांति प्रदान करें।

एक घंटे की ऑनलाइन प्रार्थना में सिरो मालाबार कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी,  सिरो मलंकरा कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल मार बसेलियोस क्लेमीस, सीबीसीआई के महासचिव महार्माध्यक्ष फेलिक्स मचाडो, धर्माध्यक्ष जोशुआ मार इग्नाथिओस, सीबीसीआई के पहले उपाध्यक्ष, बंगलौर के महाधर्माध्यक्ष पीटर मचाडो, इलाहाबाद के धर्माध्यक्ष रफी मंजली ने भी भाग लिया।

सीरियन ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष कुरियाकोस मार थियोफिलोस, इवांजेलिकल कलीसिया के रेभ. कास्ता डिप और वैष्णव ग्रुप के सुमित्रा कृष्ण दास ने भी इस अवसर पर प्रार्थना और संदेश साझा किए। सीबीसीआई के उप महासचिव फादर जेरिस डिसूजा ने उन्हें धन्यवाद दिया।अंतरधार्मिक संवाद के लिए गठित सीबीसीआई विभाग के अध्यक्ष चंगनाचेरी के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ पेरुमोत्तम ने सभी धार्मिक नेताओं और उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने वेब प्रार्थना में भाग लिया। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 May 2020, 16:07