खोज

ब्राजील में कोविड-19 की जाँच करते स्वास्थ्यकर्मी ब्राजील में कोविड-19 की जाँच करते स्वास्थ्यकर्मी 

जीवन की रक्षा के समर्थन में जुलूस में ब्राजील के धर्माध्यक्ष

ब्राजील के धर्माध्यक्षों ने काथलिकों से जीवन के लिए वर्चुवल जुलूस में भाग लेने का आह्वान किया था ताकि समाज के सभी क्षेत्रों को कोविड-19 संकट का निदान पाने के लिए सचेत किया जा सके।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिनक सिटी

ब्राजील, मंगलवार, 9 जून 2020 (वीएन)- ब्राजील के धर्माध्यक्षों ने काथलिकों से जीवन के लिए वर्चुवल जुलूस में भाग लेने का आह्वान किया था ताकि समाज के सभी क्षेत्रों को कोविड-19 संकट का निदान पाने के लिए सचेत किया जा सके।

उन्होंने कहा था कि ब्राजीलियाई समाज के सभी लोगों को जीवन की रक्षा में एकजुट होने के लिए आह्वान करने का समय है।

"जीवन के लिए पहली पंक्ति" आंदोलन ने जीवन के लिए एक वर्चुवल यात्रा का आयोजन किया था।" वर्चुवल यात्रा 9 जून को आयोजित की गई थी ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रभावशाली कदम उठाया जा सके और ठोस प्रत्युत्तर दिया जा सके।   

समाज को एकजुट करना

पहल का उद्देश्य था विभिन्न स्थानीय ख्रीस्तीय संस्थाओं को एक साथ लाना एवं नागरिक समाज, राजनीतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक अनुसंधान कार्ताओं एवं व्यवसायी लोगों को कोविड-19 से लड़ने के लिए एकजुट करना।

ब्राजील कोरोना वायरस से बहुत अधिक प्रभावित हो चुका है। यहाँ संक्रमण के 7,50,000 मामलों की पुष्टि हुई है एवं नये मामले हर दिन 18,000 से 30,000 आ रहे हैं जबकि करीब 37 हजार लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं।

जीवन की रक्षा

एक प्रेस विज्ञप्ति में ब्राजील के धर्माध्यक्षों ने पुष्टि दी है कि कलीसिया के द्वारा जीवन की रक्षा का लम्बा इतिहास है।

धर्माध्यक्षों ने कहा, "जीवन की रक्षा के जुलूस में भाग लेना संत योहन रचित सुसमाचार से प्रेरित है जिसमें कहा गया है कि मैं इसलिए आया हूँ ताकि तुम जीवन प्राप्त करो और इसे प्रचुरता से प्राप्त करो।"   

जीवन के लिए पहली पंक्ति आंदोलन ने कहा है कि दोहरी आर्थिक एवं स्वास्थ्य संकट दिखलाता है कि केवल गंभीर वार्ता के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की हानि को रोका जा सकता है। 

आंदोलन का कहना है कि हमें मौत की बढ़ती संख्या को रोकना होगा। हमें अधिक एकात्मता की जरूरत है, विशेषकर, उनके लिए जो अधिक कमजोर हैं।

स्थानीय कलीसिया की मदद

काथलिक कलीसिया कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद अब भी कर रही है। एड टू द चर्च इन नीड ने ब्राजील में 11 नयी योजनाओं की घोषणा की है।

इस पहल के द्वारा 169 पुरोहितों, 141 धर्मसमाजी संस्थाओं 31 सेमिनरी और 56 लोकधर्मी मिशनरियों को मदद करेगी जो स्थानीय समुदायों की मदद कर रहे हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 June 2020, 18:08