गरीबों की पुकार सुनें, जो ईश्वर की पुकार है, कार्डिनल चरणी

कारितास कंबोडिया द्वारा आयोजित एक आध्यात्मिक साधना में प्रतिभागियों को वीडियो संदेश में, वाटिकन के अधिकारी ने उनसे "गरीबों की पुकार सुनने" का आग्रह करते हुए कहा कि यह "ईश्वर की पुकार" है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 16 फरवरी, 2022 (वाटिकन न्यूज) : समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने परमधर्मपीठीय विभाग के प्रीफेक्ट जेसुइट कार्डिनल ने बंधुत्व के मार्ग पर चलने और सृष्टि की देखभाल हेतु गंभीर प्रयास करने के लिए कारितास कंबोडिया की सराहना की है, जैसा कि संत पापा फ्राँसिस ने अपने दो विश्वपत्र, ‘लौदातो सी’ और ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ में इंगित किया है। कार्डिनल माइकेल चरणी ने पनोम पेन्ह में कारितास कंबोडिया द्वारा आयोजित 2-दिवसीय आध्यात्मिक साधना में प्रतिभागियों को एक वीडियो संदेश में कहा, "जैसा कि ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ हमें याद दिलाता है, 'हमारे लिए मानवीय गरिमा और बंधुत्व का स्रोत येसु मसीह के सुसमाचार में है।"

संबंध

वाटिकन के एक अधिकारी ने कहा,"मसीह के सुसमाचार से कलीसिया की कार्रवाई, रिश्ते को दी गई प्राथमिकता, दूसरे के पावन रहस्य के साथ मुलाकात, पूरे मानव परिवार के साथ सार्वभौमिक एकता, सभी लोगों की बुलाहट के रूप में उत्पन्न होता है।"  

कार्डिनल ने कहा कि आध्यात्मिक साधना का विषय, "देखभाल और बंधुत्व की संस्कृति को बढ़ावा देने में एक साथ", विश्वपत्र ‘लौदातो सी’ और ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ के संदेश से बहुत जुड़ा हुआ है, क्योंकि दोनों ही सृष्टि की देखभाल और बंधुत्व के एक नये दृष्टिकोण पर आधारित मानवीय संबंधों के बारे में कहते हैं

इस संबंध में, उन्होंने धान की सादृश्यता का उपयोग करते हुए उनके साथ 3 चिंतन साझा किए, जो उनके जीवन और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जैसे कि गीत और पारंपरिक नृत्य।

भविष्य की आशा

पहला विचार बीज बोने के बारे में था, जिसे भविष्य के आशा के कारण सींचने की जरूरत है, जो उनमें निहित है।

उसी तरह, नींव को और विकास की आवश्यकता है। कार्डिनल चरणी ने कहा, "हम भविष्य के लिए बीज बोने के क्षेत्र में एक साथ काम करते हैं, हम आशा के साथ भविष्य की ओर एकजुटता, शांति और न्याय के बीज के साथ वर्तमान को बदलने का प्रयास करते हैं।" उन्होंने कामना की कि कारितास "न्याय और शांति के इन बीजों को बोना" जारी रखे, उनकी आशा को जीवित रखते हुए और आनंदपूर्ण संचार के माध्यम से इसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए खुला रहे।

ईश्वर की खुशी

दूसरा चिंतन विकास की खुशी के बारे में था। कार्डिनल चरणी की इच्छा थी कि वे जो कुछ भी करते हैं उसमें ईश्वर का आनंद उनके जीवन में प्रवेश करे। जैसा येसु कहते हैं, उन्हें दाखलताओं और शाखाओं की तरह ईश्वर से जुड़े रहकर इस आनंद को जीवित रखना चाहिए। यदि हम मसीह में बने रहते हैं और वे हम में बने रहते है, तो यह आनंद दूसरों के साथ साझा करने की प्रक्रिया में बढ़ता जायेगा। कार्डिनल चरणी ने कहा, "मेरी इच्छा है कि आप आनंद, दया और कोमलता के मनोभाव में जीवन बितायें।"

एक नई मानवता

तीसरे चिंतन में उन्होंने फसल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह नई मानवता है जिसे हम बनाने का प्रयास करते हैं, शांति और न्याय की दुनिया, ईश्वर का शानदार कार्य, जिसका एक छोटा सा अंश हम अपने जीवनकाल में पूरा करते हैं। सृष्टिकर्ता ईश्वर और हम श्रमिकों के बीच यही अंतर है, हम जो भविष्य के कार्यकर्ता और भविष्यद्वक्ता हैं ये हमारे अपने नहीं हैं।

हर चीज जुड़ी हुई है

कार्डिनल चरणी ने कारितास के कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि वे सिर्फ सहयोगी हैं, व्यापक प्रयास का एक छोटा सा हिस्सा, जो मौलिक है क्योंकि सब कुछ जुड़ा हुआ है और अच्छे संबंध निर्माण के मूल घटक हैं।

कोई भी इस यात्रा पर अकेले नहीं चलता है। इस यात्रा से पीछे हटने वालों को याद दिलाते हुए उन्होंने उनसे नीरस कथाओं से परे देखने का आग्रह किया, जो अक्सर बुरी खबरें होती हैं, उन्होंने कहा कि वे "गरीबों की पुकार सुनें, जो ईश्वर की पुकार है, कमजोरों की कथा है।" कार्डिनल ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप जिन गरीबों का साथ देते हैं वे चिंता के विषय है, लेकिन जीवन, रचनात्मकता और अच्छी खबर भी हैं। उनकी बातें सुनें और खुशखबरी का जश्न मनाएं, कहानियों को साझा करें, उनके साथ आगे बढ़ें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 February 2022, 15:43