खोज

मोनसिन्योर थॉमस पावर्स मोनसिन्योर थॉमस पावर्स  

अमरीकी कॉलेज के नये अध्यक्ष 1 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे

30 मार्च को रोम स्थित परमधर्मपीठीय उत्तरी अमरीकी कॉलेज के रेक्टर नियुक्त किये जाने के बाद मोनसिन्योर थॉमस पावर्स 1 जुलाई को अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने रोम में अध्ययन किया है एवं करीब 10 वर्षों तक वाटिकन में अपनी सेवा भी दी है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 अप्रेल 2022 (रेई) ˸ ब्रिजपोर्ट, कनेक्टिकट के विश्वासियों को छोड़ने में कठिनाई महसूस करने के बावजूद, अमेरिकी पुरोहित अब सेमिनरी और युवा पुरोहितों को प्रभु के प्रेम में आगे बढ़ाने हेतु सेवा देने के लिए तत्पर हैं।

इस जटिल समय में, उन्होंने सेमिनरी छात्रों एवं पुरोहितों के अच्छे प्रशिक्षण, आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करने और कुछ जटिल सवालों का उत्तर देने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है, अर्थात् लोगों को ख्रीस्त के अधिक करीब लाने एवं सच्चाई को अधिक आकर्षक बनाने की बात कही है।  

अपनी नियुक्ति पर पहली प्रतिक्रिया के बारे बतलाते हुए उन्होंने कहा कि "मैंने इस बुलावे को धर्माध्यक्ष बोब डीले के माध्यम से जाना, जो परमधर्मपीठीय उत्तरी अमरीकी कॉलेज प्रशासन के अध्यक्ष हैं। मैं आश्चर्यचकित नहीं था किन्तु इस बुलावे की चाह अथवा उम्मीद कभी नहीं की थी।"

उन्होंने कहा, "मैंने धर्माध्यक्ष डीले के साथ बात कर अत्यन्त सम्मानित महसूस किया किन्तु मैंने कुछ समय प्रार्थना में बिताया और धर्माध्यक्ष डीले को बतलाया कि वहाँ मुझसे भी अधिक योग्य व्यक्ति हैं और मुझे पल्ली एवं धर्मप्रांत के प्रति मेरे प्रेम के कारण मुझे प्रार्थना में कुछ समय बिताना एवं सोचना पड़ेगा।...मेरे लिए इसे छोड़ना सचमुच कठिन लग रहा है।"  

फिर भी, मैंने एक पुरोहित के रूप में कलीसिया एवं प्रभु के लिए मैंने हमेशा "हाँ" कहा है। अतः 25 मार्च को माता मरियम को दूत संदेश महापर्व के दिन माता मरियम के साथ मैंने भी "हाँ" कहा। जो पुरोहिताई जीवन में मेरा सबसे बड़ा "हाँ" है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 April 2022, 16:26