महाधर्माध्यक्ष दोमिनिको सोर्रेंतिनो महाधर्माध्यक्ष दोमिनिको सोर्रेंतिनो  

महाधर्माध्यक्ष सोर्रेंतिनो ˸ इकोनोमी ऑफ फ्रांचेस्को 'आर्थिक नवीनीकरण' की आशा

असीसी के महाधर्माध्यक्ष दोमिनिको सोर्रेंतिनो ने इकोनोमी ऑफ फ्राँचेस्को कार्यक्रम के लिए अपनी उम्मीदों को व्यक्त किया जो 22-24 सितम्बर को इताली शहर असीसी में सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने बतलाया कि संत पापा फ्राँसिस युवा अर्थशास्त्रियों को निमंत्रण देंगे कि वे संत फ्राँसिस के आदर्शों पर, आर्थिक नवीनीकरण की दिशा में आगे बढ़ें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

महाधर्माध्यक्ष दोमिनिको सोर्रेनतिनो के अनुसार कई लोग बहुत अधिक धनी हो जाते जबकि कुछ लोग गरीबी की दुर्बलता में पड़े रहते हैं।

उन्होंने वाटिकन न्यूज से कहा, "दुनिया में कई लोग हैं जो हमारी उदासीनता के कारण कष्ट झेलते हैं।"

आर्थिक नवीनीकरण की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना

पोप फ्राँसिस ने वैश्विक असमानता की जांच के लिए युवा अर्थशास्त्रियों, उद्यमियों और छात्रों को मध्य इताली शहर असीसी में आमंत्रित किया है।

उनका लक्ष्य है आर्थिक विकास में समाज के सबसे गरीब लोगों को शामिल करनेवाली आर्थिक प्रणाली की ओर रास्ता निकालने की उम्मीद से उन्हें एक साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना।

उन्होंने कहा, "यह एक नई अर्थव्यवस्था का समय है। यह अर्थव्यवस्था के नवीनीकरण और हमारी जीवनशैली के नवीनीकरण का समय है।"

महाधर्माध्यक्ष सोर्रेनतिनो ने गौर किया कि दुनिया की टूटी हुई आर्थिक व्यवस्था मुख्य रूप से एक राजनीतिक समस्या है, हालांकि ग्रह पर प्रत्येक व्यक्ति समस्या में शामिल है और समाधान खोजने में मदद करने के लिए जिम्मेदार।

महाधर्माध्यक्ष के अनुसार, असीसी चूंकि संत फ्राँसिस का जन्मस्थान है, शहर को एक प्रतीक के रूप में देखा जाता है, जो युवाओं में आर्थिक नवीनीकरण के एक नए मार्ग की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित कर सकता है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि "पोप फ्राँसिस अपनी प्रेरणादायक छवि द्वारा (उन युवाओं को) एक बड़े नेटवर्क के साथ घर भेज सकते हैं एवं दुनिया के लिए कोई बढ़िया काम करने में मदद दे सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 September 2022, 17:29