ए. सी. धर्मबहनों ने बहरीन में पोप के एकता के संदेश के लिए आभार प्रकट किया
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
उन्होंने कहा, "पोप फ्राँसिस के विविधता में एकता के शक्तिशाली संदेश, जिसमें सभी धर्मों के सभी लोग शामिल हैं, हमें सुनने की जरूरत है।"
अपोस्टोलिक कार्मेल धर्मसमाज की सुपीरियर जनरल सिस्टर मारिया निर्मलिनी ने बहरीन के नेशनल स्टेडियम में शनिवार सुबह ख्रीस्तयाग के उपरांत डेविन वाटकिंस से बात की।
अपोस्तोलिक कार्मेल की धर्मबहनें कई देशों में कार्यरत हैं जहाँ काथलिक समुदाय अल्पसंख्यक के रूप में हैं जिनमें भारत भी शामिल है। धर्मबहनें स्कूलों में शिक्षा देतीं और स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती हैं।
सिस्टर निर्मलिनी ने बतलाया कि भारत में धर्मसमाज के करीब 200 कॉन्वेंट हैं और विदेशों में दस देशों – केन्या, तंजानिया, यूगांडा, कुवैत, बहरीन, इटली, फ्राँस, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी धर्मबहनें सेवा दे रही हैं।
बहरीन साम्राज्य में, विशेष कर, प्रेरितिक कार्मेल की धर्मबहनें ईसा टाउन में सेक्रेड हार्ट स्कूल चलाती हैं, जो मनामा में सेक्रेड हार्ट गिरजाघर से संबद्ध है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here