खोज

संत पापा बहरीन में संत पापा बहरीन में 

कार्डिनल ताग्लेः संत पापा ने बहरीन को शांति की विरासत दी

कार्डिनल ताग्ले ने संत पापा की बहरीन प्रेरितिक यात्रा को अंतरधार्मिक वार्ता के संदर्भ में एक अति विशेष पहल निरूपित किया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 07 नवम्बर 2022 (रेई) संत पापा द्वारा बहरीन की प्रेरितिक यात्रा के संबंध में कार्डिनल ताग्ले ने कहा कि उन्होंने बहरीन के लिए शांति की विरासत छोड़ी है।

कार्डिनल लुइस अंतोनियो ताग्ले संत पापा फ्रांसिस के साथ बहरीन साम्राज्य की चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा में शामिल थे। इस प्रेरितिक यात्रा के अंतिम चरण में  उन्होंने पिछले दिनों की हुई कुछ मुख्य बातों पर चिंतन करते हुए इस प्रेरितिक यात्रा की प्रेरितिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा,

“यह शांति का तीर्थयात्रा है जो  विभिन्न धर्मों,संस्कृतियों और राष्ट्रों को मानवता की पुनः खोजने करने का  आह्वान करता है।”

वाटिकन न्यूज के संवाददाता के संग वार्ता करते हुए कार्डिनल ताग्ले ने इस प्रेरितिक यात्रा को, “एक तीर्थ कहा क्योंकि संत पापा फ्रांसिस अपने सभी संबोधनों में ईश्वर का जिक्र करते हुए लोगों को प्रार्थना से संयुक्त करते हैं।” यह हमें इस बात की अनुभूति देती है कि हमें एक ही ईश्वर से आते और आप में एक-दूसरे से संयुक्त है। उन्होंने कहा कि संत पापा की इस प्रेरितिक भेंट में बहुत सी प्रतीकात्माक स्वर हैं जो सांस्कृतिक और राजनीति पहलों को ओर ध्यान आकर्षित करती है,“ लेकिन इसका निचोड़ कहा जाये तो यह हमें प्रार्थना और ईश्वर की आराधना करने का आहृवान करती है।”

अन्तरधार्मिक वार्ता औऱ ख्रीस्तीय विश्वास

इस प्रेरितिक यात्रा के दो मुख्य उद्देश्य थे अंतर्धार्मिक संवाद और खाड़ी क्षेत्र के काथलिक अल्पसंख्यक को उनके विश्वास में सुदृढ़ता प्रदान करना।

कार्डिनल ने कहा कि ख्रीस्तियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भी, संत पापा ने सार्वभौमिकता पर प्रकाश डाला और जो हमारे बीच से विभाजनों को दूर करने के लिए जरूरी है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि बहरीन काथलिक कलीसिया की संस्थाएं गैर-ख्रीस्तियों के लिए खुली हैं। इस भांति उन्होंने हमारे काथलिक स्कूलों और हमारे अस्पतालों को सभों के लिए एक निवास स्थल बनने का आहृवान किया चाहे वे किसी भी “सेवा कार्य” में क्यों न संलग्न हों।

उन्होंने कहा कि खाड़ी का यह क्षेत्र “वास्तव में प्रेरितिक कार्यस्थल है” जहां पुरोहित, धर्मबंधु-धर्मबहनें अपनी प्रेरिताई में सेवा के कार्य कर रहे हैं। कार्डिनल ने इस बात पर गौर यह करते हुए गौर किया लेकिन,“यहां सबसे बड़े मिशनरी आम लोग हैं जो नौकरी की तलाश में आए थे, उन्हें यहां एक प्रेरितिक कार्य मिला और वे उसे बाखूबी कर रहे हैं।”

बड़ी उत्साह की भावना

बहरीन की प्रेरितिक यात्रा के प्रभाव के बारे में  कार्डिनल ताग्ले ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन है।”

उन्होंने कहा, “मैंने यहां काम करने वाले आम लोगों से भी सुना, वे कहते हैं कि संत पापा की यह भेंट उन्हें बृहद उत्साह से भर देती है, वे अपनी उपस्थिति में,संबंधों में, अपने काम में एक बड़ी सुदृढ़ता का अनुभव करते हैं।”

“मुझे लगता है कि इस यात्रा के कई अनदेखे प्रभाव होंगे। जो लोग यहां रहते हैं और यहां काम करते हैं, वे उस बदलाव साक्ष्य देंगे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 November 2022, 15:45