खारकीव प्रांत में युद्ध के बावजूद लोग बैंक का इंतजार करते हुए खारकीव प्रांत में युद्ध के बावजूद लोग बैंक का इंतजार करते हुए 

अमरीका के धर्मगुरूओं द्वारा यूक्रेन में क्रिसमस युद्धविराम संधि की अपील

1914 में पोप बेनेडिक्ट पंद्रहवें के क्रिसमस युद्धविराम संधि की अपील से प्रेरित होकर, 1,000 से अधिक धर्मगुरूओं ने अस्थायी युद्धविराम और यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए बातचीत का आह्वान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संयुक्त राज्य अमेरिका में 1,000 से अधिक धार्मिक नेताओं ने यूक्रेन में एक अस्थायी युद्धविराम की मांग करते हुए एक बयान पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने कहा है कि "आस्था और अंतःकरण को सुननेवाले लोगों के रूप में, इस ग्रह पर सभी के जीवन की पवित्रता में विश्वास करते हुए, हम यूक्रेन में एक क्रिसमस युद्धविराम संधि का आह्वान करते हैं।"

याचिकाकर्ताओं की आशा है कि एक अस्थायी संघर्ष विराम "एक समझौता वार्ता" का कारण बनेगा, जो "युद्ध को समाप्त करेगा और  परमाणु युद्ध के खतरे को कम करेगा।“

१९१४ युद्धविराम संधि

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ²१९१४ में प्रथम विश्व युद्ध से युद्धविराम संधि की भावना के साथ हम हमारी सरकार से आग्रह करते हैं कि वह यूक्रेन में युद्ध के अंत के लिए नेतृत्व की भूमिका अदा करें।²  

कहा गया है कि प्रथम विश्व के दौरान इसी तरह क्रिसमस युद्धविराम संधि हुआ था। २४ दिसम्बर १९१४ को संत पापा बेनेडिक्ट १५वें ने जर्मन और ब्रिटिश सैनिकों से युद्ध विराम की अपील की, पश्चिमी मोर्चे पर लड़ते समय सैनिक "अपने मार्चों से बाहर निकले," और "नो मैन्स लैंड' में प्रवेश किया, जहाँ उन्होंने भोजन और जल एक-दूसरे को बांटा; क्रिसमस का गीत गाया और साथ में फुटबॉल भी खेला।”
"यह एक महान उदाहरण है कि किस तरह मानवीय भावना एक शक्तिशाली ताकत बन सकती है जो शांति को बढ़ावा देने में घृणा और विभाजन से परे जा सकती है।"

संत पापा फ्राँसिस की अपील

युद्ध के शुरू से ही संत पापा फ्रांसिस ने युद्धविराम की कई अपीलें की हैं। उन्होंने बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान पुनः एक बार यूक्रेन के बच्चों के लिए चिंता व्यक्त की और कहा, "वे इस युद्ध से बहुत कष्ट झेल रहे हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 December 2022, 17:10