भारत के धर्माध्यक्षों ने गणतंत्र दिवस मनाया
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
बैंगलोर, बृहस्पतिवार २६ जनवरी २०२३ (सीसीबीआई) : भारत की कलीसिया के करीब एक सौ पच्चास से अधिक धर्माध्यक्षों और सभा में उपस्थित लोगों ने संत जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।
सीसीबीआई के अध्यक्ष एवं गोवा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सीसीबीआई के महासचिव माननीय डॉ. स्तेफन अलाथारा ने बतलाया कि इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कार्डिनल फिलिप नेरी ने २६ जनवरी का आधुनिक भारत के इतिहास में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणतंत्रता दिवस, जब भारतीय संविधान को लागू किया गया था, हम में से प्रत्येक में देशभक्ति की सच्ची भावना को प्रकट करता है जिसको हर दिन नहीं देखा जाता।
कार्डिनल ने कहा, “ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी मिलने के दो साल और पांच महीने बाद 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया था। संविधान में सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व आदि मूल्य सुनिश्चित हैं, जो व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित करते हैं।
अपने संदेश में, उन्होंने सभी को आत्मनिरीक्षण करने का आह्वान किया “मैं अपने पूर्वजों की इस भूमि जिसे मैं अपना घर कहता हूँ, में अपनी ख्रीस्तीय बुलाहट को कैसे जी रहा हूँ? मैं कल को आज से बेहतर बनाने के लिए अपने देश के लिए, अपनी कलीसिया के लिए, दुनिया के लिए किस तरह से योगदान दे रहा हूँ? यह समय हमारे लिए राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे ख्रीस्तीयों के रूप में अपनी भूमिका पर गहराई से विचार करने का है।"
उन्होंने लोगों को गर्व महसूस करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, "हमें गर्व करने की आवश्यकता है कि कलीसिया हमेशा वंचितों और हाशिए पर रहनेवालों की देखभाल करने में सबसे आगे रहा है। यह इस रास्ते पर अब भी नेतृत्व कर रहा है, वीरतापूर्ण आगे बढ़ते हुए। हम सभी एक काथलिक चिकित्सा संस्थान के परिसर में खड़े हैं, जिसका दृष्टिकोण है "एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना जहाँ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सबसे गरीब लोगों के लिए भी सुलभ और सस्ती हो।" उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी को सम्बोधित कर कहा, डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी सेवा करने लिए समर्पित हैं, विशेषकर, वंचित लोगों की सेवा ख्रीस्त के मनोभाव में अखंडता और करुणा के साथ करने के लिए। यह दिन अपने इस नेक मिशन के लिए खुद को पुनः समर्पित करने का है।
अंत में, कार्डिनल ने उपस्थिति लोगों को संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हम हरेक भारतीय के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समान अधिकार तथा सभी नागरिकों के बीच शांति एवं एकता लाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा, “आइए, हम वादा करें कि हम अपनी विरासत, अपने लोकाचार और सबसे बढ़कर, अपनी विविधता में अपनी एकता को सुरक्षित और समृद्ध करने के लिए सब कुछ करेंगे।”
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन संत जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज परिसर में किया गया था जिसने उत्सव में रंग भर दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here