खोज

2023.01.25 बैंगलोर में सीसीबीआई 34 आम सभा का उद्घाटन समारोह 2023.01.25 बैंगलोर में सीसीबीआई 34 आम सभा का उद्घाटन समारोह 

कार्डिनल तागले का आग्रहः प्रेम के संदेश का प्रसार करें

मंगलवार, 24 जनवरी 2023 को बैंगलोर में भारत के लैटिन रीति के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) की 34वीं आम सभा का उद्घाटन करते हुए, सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के उप-प्रीफेक्ट कार्डिनल अंतोनियो लुइस तागले ने भारत के धर्माध्यक्षों से प्रेम के संदेश को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बैंगलोर, बुधवार 25 जनवरी 2023 (अखिल भारतीय प्रेस) :  कार्डिनल तागले ने सीसीबीआई धर्माध्यक्षों को कलीसिया और समाज में एकता और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रेम की कहानी सुनाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने याद दिलाया कि प्रेम के संदेश के माध्यम से हमारे समाज को एक शांतिपूर्ण समाज में बदलना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।

सीसीबीआई के अध्यक्ष एवं गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने उद्घाटन भाषण में भारत की सुंदर विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "हमारा देश धर्मों, आध्यात्मिकता, संस्कृतियों, परंपराओं, भाषाओं और सामाजिक स्तरों के विविध धागों को पकड़े हुए एक करघा है जो एक साथ मिलकर एक जटिल और सुंदर चित्रपट बनाते हैं। गहन आध्यात्मिकता के साथ-साथ, सामाजिक और आर्थिक विषमताएं इस राष्ट्र के ताने-बाने को गहराई से खंडित करती हैं।

सीसीबीआई की 34वीं आम सभा पवित्र यूखरिस्त समारोह के साथ शुरू हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्डिनल अंतोनियो तागले ने की। सीसीबीआई अध्यक्ष, कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ, भारत और नेपाल के प्रेरितिक राजदूत, महाधर्माध्यक्ष लियोपोल्डो जिरेल्ली,  कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस, कार्डिनल अंतोनी पूला, महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज अंतोनीसामी, सीसीबीआई के उपाध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष अनिल कोउटो, सीसीबीआई के महासचिव एवं बैंगलोर के महाधर्माध्यक्ष पीटर मचाडो और सीसीबीआई के उप महासचिव डॉ. स्टीफन अलथारा मुख्य समारोहकर्ता थे। 130 धर्माध्यक्ष और 200 से अधिक पुरोहितों ने उद्घाटन मिस्सा समारोह मनाया।

उद्घाटन बैठक पारंपरिक भजन पवित्र आत्मा की प्रार्थना के साथ शुरू हुई। तब गणमान्य लोगों ने सभा की शुरुआत के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में पारंपरिक भारतीय दीपक को जलाया, साथ ही गाना गाने और बजानेवालों ने शांति मंत्र (असतो मा सद्गमय - शांति का मंत्र) का जाप किया।

महाधर्माध्यक्ष पीटर मचाडो ने सभा का स्वागत किया और राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोल्डो जिरेली ने आशीर्वाद संदेश दिया। महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज अंतोनीसामी ने संत पापा फ्राँसिस के संदेश को पढ़ा। सीसीबीआई की वार्षिक रिपोर्ट सीसीबीआई महासचिव और दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष अनिल काउटो द्वारा प्रस्तुत की गई थी। सीसीबीआई के उप महासचिव डॉ. स्टीफन अलथरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उद्घाटन सत्र का समापन हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अतोनी पूला के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ हुआ।

महाधर्माध्यक्ष अनिल काउटो ने कश्मीरी शॉल से कार्डिनल एंटोनियो टैगले को सम्मानित किया, उन्होंने पहली बार सीसीबीआई की आम सभा में भाग लिया। महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज अंतोनीसामी ने उन्हें पारंपरिक चंदन की लकड़ी की माला पहनाई। महाधर्माध्यक्ष लियोपोल्डो जिरेल्ली ने  उन्हें संत अंतोनी की एक लकड़ी की मूर्ति और कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने भारतीय संतों की पेंटिंग उपहार में दी।

हाल ही में मनोनीत धर्माध्यक्ष सेबेस्तयाओ मस्करेनहास, एस.एफ.एक्स. का सम्मेलन के सदस्य के रूप में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें जिनका 31 दिसंबर 2022 को निधन हो गया और ओडिशा में राउरकेला धर्मप्रांत के सेवानिवृत धर्माध्यक्ष अल्फोंस बिलुंग, एसवीडी का 11 नवंबर 2022 को निधन हो गया, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक याद किया गया। उनकी याद में एक पल का मौन रखा गया।

बुनियादी कलीसियाई समुदायों के लिए दिशानिर्देश कार्डिनल तागले द्वारा कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ को इसकी पहली प्रति सौंपते हुए जारी किया गया। बुनियादी कलीसियाई समुदायों के लिए सीसीबीआई आयोग ने इस दिशानिर्देश को तैयार किया है।

आम सभा का विषय है "हमारे संदर्भ में येसु की कहानी सुनाना: धर्मसभा मार्ग।" पहले दिन के दो सत्रों में कार्डिनल लुइस अंतोनियो तागले ने इस विषय पर धर्माध्यक्षों को संबोधित किया।

मंगलवार देर शाम को कार्डिनल तागले के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माउंट कार्मेल, ज्योति निवास, संत जॉन्स मेडिकल कॉलेज और डॉ. माया मस्करेनहास के संगीत समूह ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सीसीबीआई ३४वी आम सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागी
सीसीबीआई ३४वी आम सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागी

सीसीबीआई की 34वीं आम सभा का समापन 30 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजे होगा। भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों के सम्मेलन में 132 धर्मप्रांत और 190 धर्माध्यक्ष शामिल हैं। सीसीबीआई अपने 16 आयोगों, 6 विभागों और 4 प्रेरितों  Apostolates. के माध्यम से भारत में कलीसिया को सजीव करता है। इसका मुख्य सचिवालय बैंगलोर में है जिसका विस्तार गोवा, दिल्ली और पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में है। भारत के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई), एशिया में सबसे बड़ा और दुनिया में चौथा है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2023, 16:53