नेटवर्किंग, पारिस्थितिक मार्गदर्शक बनना: आम घर के लिए सिस्टर्स प्रोजेक्ट
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुनिवार 18 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : एक 'अत्यधिक गरम' और दम घुटने वाले ग्रह पर होने वाली सभी घटनाओं का अवलोकन करना - जैसे मौसम में अचानक परिवर्तन, सर्दियों के महीनों में भी गर्मी की लहरों का रिकॉर्ड; सूखा; बाढ़; प्राकृतिक आपदाएं और अकाल जैसे परिणामों के साथ जैव विविधता की हानि, शरणार्थी और विस्थापित व्यक्ति, विश्व स्तर पर आर्थिक और खाद्य असुरक्षा और इसलिए "ग्रह के लिए आशा की बुआई" (एसएचएफपी) परियोजना की समन्वयक, सिस्टर शीला किन्से, एफसीजेएम, एक सम्मोहक निष्कर्ष पर पहुंची: "अब कार्रवाई का समय आ गया है।"
2018 में स्थापित, परियोजना का उद्देश्य केवल जानकारी इकट्ठा करना और प्रत्येक अक्षांश पर पृथ्वी के निवासियों द्वारा महसूस की जाने वाली निरंतर बेचैनी को शांत करने का प्रयास करना नहीं है, "बल्कि हमारी अपनी व्यक्तिगत पीड़ा और दुनिया में जो हो रहा है उसे बदलने की हिम्मत के साथ जागरूक होना है।" और इस प्रकार यह पता लगाना कि हममें से प्रत्येक इसके बारे में क्या कर सकता है। (लौदातो सी 19)
एसएचएफपी परियोजना के समन्वयक के रूप में, सिस्टर किन्से ग्रह की महत्वपूर्ण जरूरतों पर तत्काल ध्यान केंद्रित करने और संत पापा फ्राँसिस के पर्यावरण की रक्षा के आह्वान को सक्रिय और ठोस प्रतिक्रिया देने के लिए विभिन्न तरीकों से धर्मसंघियों और उनसे जुड़े लोगों के सभी नेटवर्क को अनुप्राणित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सिस्टर किन्से कहती हैं, "हमने अपने आम घर को प्रभावित करने वाले वैश्विक संकट की तात्कालिकता का अनुभव किया है और हम महसूस करती हैं कि धर्मसंघियों को उपचार के मार्ग पर पहला मार्गदर्शक बनना है। हमें उन सभी क्षेत्रों का पता लगाने की जरूरत है जहां हम बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं।" वे आगे कहती हैं, “मैंने वेबिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से छोटे समूह चर्चाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षण उपकरणों का उपयोग करके नेटवर्किंग रणनीतियों को मजबूत करने का काम किया है। इस तरह, धर्मसंघियों को उनके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जाता है और उन्हें नई प्रेरणा और चुनौतियां मिलती हैं, साथ ही लौदातो सी की भावना में बेहतर और अधिक करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।"
सदस्यों को शामिल करके नेतृत्व को बढ़ावा देना
सिस्टर किन्से उन सभी तरीकों की जांच करना जारी रखती हैं जिनके द्वारा धर्मबहनें और उनके साथ काम करने वाले बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं। उनका काम और जुनून संत पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में निहित है, जिन्होंने अपने विश्व पत्र ‘लौदातो सी’ में एक समृद्ध पारिस्थितिक आध्यात्मिकता लाई जिसे सिस्टर किन्से "स्पष्ट, रचनात्मक, प्रेरक और व्यावहारिक" रूप में वर्णित करती हैं जो सामाजिक और पर्यावरणीय न्याय के एकीकृत और परस्पर जुड़े सभी मुद्दों को सम्माहित करता है। वह टिप्पणी करती है, "काम शुरु करने से पहले, हमने अपने अंदर देखा और महसूस किया कि धर्मबहनों के रूप में हमें अपने मिशन के मूल्य का साक्ष्य देना चाहिए। हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ काम करना चाहिए, क्योंकि यही हमारी ताकत होगी। इसलिए मैं कलीसियाओं के बीच अच्छी प्रथाओं को उजागर करके सामुदायिक सहभागिता को सुविधाजनक बनाने की कोशिश कर रही हूँ। मैं आवश्यक संसाधनों के विकास का मार्गदर्शन करने में मदद कर रही हूँ और जो काम पहले ही हो चुका है, उसे उजागर कर रही हूँ।”
इस सार्वजनिक साक्ष्य को बढ़ाने में मदद करने के लिए जो धर्मसंघी पुरुष और महिलाएं पहले से ही अपने विशेषज्ञता के संबंधित क्षेत्रों में कर रहे हैं, सिस्टर किन्से ने दुनिया भर के समुदायों और धर्मसमाजों को एकजुट करने के उद्देश्य से लौदातो सी एक्शन प्लेटफॉर्म के संसाधनों का उपयोग किया। सिस्टर किन्से बताती हैं, "लौदातो सी एक्शन प्लेटफॉर्म एक प्रभावशाली ढांचा है और उन सभी के बीच आपसी संबंध को सुविधाजनक बनाने का एक शानदार तरीका है जो पृथ्वी की जरूरतों और गरीबों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील हैं।" "इसने हमें व्यवस्थित तरीके से प्रोग्राम बनाने में मदद की है। हम एक स्पष्ट और सहयोगात्मक संदेश के साथ एक जीवंत, गतिशील आंदोलन का आयोजन कर रहे हैं जो तब विकसित होता है जब हम पृथ्वी और गरीबों की पुकार को गहराई से सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रियाओं को एकीकृत करने के लिए हमेशा अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं।”
लौदातो सी को यथार्थ बनाना
धर्मसभा और एकजुटता की भावना में, एसएचएफपी जमीनी स्तर की जरूरतों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है: लौदातो सी के सात लक्ष्यों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने और प्रत्यक्ष कार्रवाई अभियानों का अध्ययन करने के लिए सर्वेक्षण उपकरण और इंटरैक्टिव मानचित्र बनाकर; एसएचएफपी परियोजना वेबसाइट पर पृथ्वी की पुकार और गरीबों की पुकार पर अपने अनुभव और प्रतिक्रियाओं को साझा करने के लिए सदस्यों को शामिल करके; सदस्यों के बीच अनुभव और नेटवर्क साझा करने के लिए वेबिनार विकसित करके और विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए बातचीत और संवाद का उपयोग करके; और लौदातो सी एक्शन प्लेटफॉर्म पर अपने संयुक्त ज्ञान और संसाधनों को साझा करके।
"परिवर्तन के लिए एक स्पष्ट प्रेरणा है, लेकिन हमारे पास जो खिड़की है वह बहुत छोटी है, हमारी अंतर्राष्ट्रीय कलीसियाएं इस बात से अवगत हैं कि दुनिया भर में हमारे भाइयों और बहनों के साथ क्या हो रहा है। हम किसी को भी बाहर रखना नहीं चाहते हैं, इसलिए हमें सबसे पहले, वहाँ की संस्कृति, लोगों की विशिष्ट आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को अच्छी तरह जानना होगा।
ऐसा करने में, हम एक उत्तर देते हैं जो हमारे भीतर से आता है क्योंकि लोग एक सामान्य उद्देश्य को साझा करते हैं - 'हम सभी एक ही नाव में हैं, कोई भी अकेला खुद को बचा नहीं सकता है,' जैसा कि संत पापा लगातार दोहराते हैं। संत पापा के मार्गदर्शन के साथ और हमें दूसरों के साथ जुड़ने के सभी तरीकों से, एक ऐसी परियोजना विकसित करना संभव है जो लौदातो सी को ठोस और वास्तविक बनाने के लिए अभ्यास के साथ आध्यात्मिकता को एकीकृत करती है। इस पाठ में पहले से ही सभी उत्तर हैं, पाठ्यक्रम को उलटने और ग्रह को बचाने के लिए सटीक रूप से रोड मैप बनाया गया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here