सीसीबीआई ने नया संशोधित अभिषेक अनुष्ठान पुस्तक प्रकाशित किया
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
बैंगलोर, 19 अप्रैल 2023 (सीसीबीआई) : बैंगलोर में महाधर्माध्यक्ष के आवास में आयोजित एक समारोह में नया संशोधित अभिषेक धर्मविधि अनुष्ठान पुस्तक प्रकाशित किया गया। इस समारोह में सीसीबीआई के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल, डॉ. फादर स्टीफन अलथारा, एसोसिएट डायरेक्टर फादर विनान दास और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
नया संशोधित अनुष्ठान पुस्तक वर्तमान में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और उपयाजकों के अभिषेक के लिए उपयोग किए जाने वाले अनुष्ठान पुस्तक को बदल देगा। “दे ऑर्डिनाशियोने एपिस्कोपी, प्रेस्बिटेरोरुम, एट डायकोनोरुम”, का अंग्रेजी अनुवाद ‘दी ऑर्डिनेशन ऑफ बिशप्स, ऑफ प्रीस्ट्स एंड डीकन्स’ का नया संस्करण, दिव्य भक्ति और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ (1990 और 2011) द्वारा अनुमोदित किया गया है।
भारत के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने 7 से 14 जनवरी 2019 तक आयोजित अपनी 31वीं आम सभा में दे ऑर्डिनाशियोने एपिस्कोपी, प्रेस्बिटेरोरुम एट डायकोनोरुम के इस अंग्रेजी अनुवाद को प्रामाणिक रूप से अनुमोदित किया। यह बाद में सम्मेलन के पूरे क्षेत्र में उपयोग के लिए 22 फरवरी 2021 को दिव्य भक्ति और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ द्वारा पुष्टि की गई।
11 नवंबर 2022 को सीसीबीआई के अध्यक्ष कार्डिनल फ़िलिप नेरी फेराओ द्वारा जारी किए गए डिक्री में कहा गया है कि "भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों का सम्मेलन धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और उपयाजकों के अभिषेक के धर्मविधिक उपयोग के लिए इस संस्करण के प्रकाशन का आदेश देता है। इस तिथि से नया संस्करण भारत में लैटिन काथलिक कलीसियाओं के सभी धर्मप्रांतों में उपयोग में आने वाले सभी पिछले प्रकाशनों की जगह ले रहा है।”
भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों के सम्मेलन द्वारा धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और उपयाजकों का अभिषेक अनुष्ठान पुस्तक प्रकाशित किया गया है। प्रतियों के लिए, कृपया सीसीबीआई जनरल सचिवालय से संपर्क करें या मोबाइल पर कॉल करें: +91-9886730224।
अनुष्ठान ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध है, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://joyofgifting.com/product/ORDINATION-OF-BISHOPS-PRIESTS-AND-DEACONS-9418/
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here