सिस्टर एस्थर जेनिफर को प्रसव पूर्व देखभाल के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान करती हैं सिस्टर एस्थर जेनिफर को प्रसव पूर्व देखभाल के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान करती हैं  #SistersProject

सिस्टर एस्तेर आलम: दुनिया में आने वाले नवजात शिशु पर हमेशा नया विस्मय

सिस्टर एस्तेर आलम: दुनिया में आने वाले नवजात शिशु पर हमेशा नया विस्मय सिस्टर एस्तेर आलम ने घाना के नसावम अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक नर्स के रूप में अपनी सेवा के दौरान जो सीखा और अनुभव किया, उसे साझा किया। प्रसव सहायता के अलावा, सिस्टर एस्थर माताओं को स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से जिम्मेदार निर्णय लेने और उनके जीवन को बदलने में मदद करती हैं। (सिस्टर फ्रांसिस ओकाफोर, एसएसएनडी के साथ सिस्टर एस्तेर आलम एसएसएनडी द्वारा)

माग्रेट सनीता मिंज-वाटिकन सिटी

घाना, शुक्रवार 09 जून 2023( वाटिकन न्यूज ) : सिस्टर एस्तेर आलम कहती हैं, “हेल्थकेयर में काम करने का मेरा अनुभव सीखने, मदद करने, सशक्त बनाने, प्यार करने का सफर रहा है। मैंने पता लगाया है कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से कुछ लोगों को स्वस्थ रहने में कठिनाई होती है। इन कारणों में गरीबी, चिकित्सा देखभाल और शिक्षा की कमी, हानिकारक प्रथाएं और विश्वास, यहां तक कि शत्रुतापूर्ण पति या परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में, मैं परिवार और समुदाय की सहायता से प्रत्येक व्यक्ति को इन मुद्दों को हल करने में मदद करने का प्रयास करती हूँ।”

सिस्टर एस्थर मैडम जेनिफर के अजन्मे बच्चे की जांच करती है।
सिस्टर एस्थर मैडम जेनिफर के अजन्मे बच्चे की जांच करती है।

मैं वर्तमान में घाना के नसावम में एक प्रसूति वार्ड में एक नर्स के रूप में काम करती हूँ। यहां, माताओं, शिशुओं, परिवारों, युवा लोगों, जोड़ों और गर्भवती महिलाओं के साथ काम करना मजेदार रहा है, लेकिन चुनौतीपूर्ण भी रहा है। बच्चे के जन्म की प्रक्रिया का हिस्सा बनना हमेशा से एक शानदार अनुभव रहा है। यह मेरे लिए ईश्वर के साथ सह-निर्माता बनने का अवसर है और सबसे रोमांचक चीजों में से एक है। मैं हमेशा दुनिया में एक नवजात शिशु का स्वागत करने वाले लोगों में से एक होने के गहरे अनुभव से चकित हूँ।

जब मैं माता-पिता के विश्वास को स्वीकार करती हूँ और उनके बच्चों की देखभाल, पालन-पोषण, समर्थन करने की जिम्मेदारी लेता हूँ, तो मुझे ईश्वर की सेवा और संतुष्टि की गहरी भावना महसूस होती है। उनके डिस्चार्ज होने के बाद भी, हमारा संबंध बना कहता है। मैं कभी-कभी उनके नामकरण समारोहों/बपतिस्मा में भाग लेती हूँ। मैं दूसरों तब मिलती हूँ जब वे टीकाकरण और जांच के लिए वापस आते हैं। हर बार जब मैं उन्हें बढ़ते हुए देखती हूँ तो मेरा दिल खुशी से झूम उठता है। मैं ईश्वर की रचना का हिस्सा बनकर एक तरह की संतुष्टि और आभार महसूस करती हूँ।

सिस्टर एस्तेर एक नवजात शिशु के साथ है
सिस्टर एस्तेर एक नवजात शिशु के साथ है

 आजीवन शिक्षार्थी

वार्ड में मेरे समय ने मुझे सिखाया है कि नर्स कितनी भी ज्ञानी क्यों न हो, वह अलग-अलग अनुभवों के साथ और अधिक सीखती रहती है। ऐसी परिस्थितियाँ होती हैं जहाँ चिकित्सा विशेषज्ञ की सहायता की आवश्यकता होती है, जब कठिन निर्णय लेने की आवश्यकता होती है, जब महिला को आगे की देखभाल के लिए रेफर करने की आवश्यकता होती है। यह जानना कि पूरी स्थिति का आकलन कैसे करना है और किसे कॉल करने की आवश्यकता है, ये सभी नर्स के कौशल का हिस्सा हैं। इस प्रकार, मैं एक आजीवन शिक्षार्थी होने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

सिस्टर एस्तेर एक बच्चे की जांच करती है
सिस्टर एस्तेर एक बच्चे की जांच करती है

नम्रता और सम्मान के साथ मदद करना

अपने अनुभव से मैंने सीखा है कि डांटने और दोष देने से लोग अपना बेहतर ख्याल नहीं रख पाते और अपनी जरूरतों और भावनाओं को साझा करने से डरते हैं और वे गलत हाथों एवं नकली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास जाते हैँ। अतः यहाँ मैंने मरीजों के साथ नम्र और समझदारी के साथ व्यवहार करना सीखा।  

बच्चे का वजन लिया जा रहा है
बच्चे का वजन लिया जा रहा है

मेरा ज्यादातर काम, किसी भी अन्य नर्स की तरह, महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। किसी के स्वास्थ्य के लिए कोई भी व्यक्ति जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकता है, वह है उनकी बात सुनना, उनके विचारों, अनुभवों, ज़रूरतों, सवालों और चिंताओं के बारे में जानना। इसके लिए उनसे बात करने की जरूरत है, उन्हें यह यह लगे कि आप उनकी परवाह करते हैं। अक्सर एक दयालु शब्द, एक कोमल स्पर्श या एक सम्मानजनक बात दवा से अधिक काम करेगी। एक महिला की देखभाल और सम्मान दिखाने से उसे खुद का सम्मान करने और खुद की देखभाल करने में मदद मिलती है।

सिस्टर एस्तेर बेबी रामातु के साथ, जिसे जन्म देने में उसकी माता को मदद की थी
सिस्टर एस्तेर बेबी रामातु के साथ, जिसे जन्म देने में उसकी माता को मदद की थी

परिवर्तन में समय लगता है

मेरा यह भी अनुभव है कि बदलाव में समय लगता है। उदाहरण के लिए, मुझे यह समझने में समय लगा कि कोविड-19 हमारे लिए क्या लेकर आया है। सब कुछ उल्टा हो गया और हममें से कई लोग डर गए। फिर भी, हमें उन सभी लोगों से मिलना जारी रखना था जिन्हें हमारी देखभाल और सहायता की आवश्यकता थी। इस महामारी ने वास्तव में एक कर्मचारी के रूप में हमारे बंधन को मजबूत किया और हमें एक परिवार के रूप में एक साथ लाया। हमें एक दूसरे के कंधे की जरूरत थी। हम इस वायरस से लड़ना जारी रखते हैं। इसके अलावा, मैंने सीखा है कि जब कोई व्यक्ति एक मजबूत समिति या समुदाय के निर्माण के लिए दूसरों के साथ काम करता है, तो वे बदलाव लाते हैं, भले ही परिवर्तन तुरंत दिखाई न दें। किसी की उपस्थिति और थोड़ी सी सलाह दूसरों को प्रोत्साहित करती है जिन्हें शायद दूसरा महसूस नहीं कर सकता।

टीकाकरण के बाद सिस्टर एस्तेर (बाएं से दूसरी) दो एएनएम, मैडम असिबी और उनके बच्चे रामातु के साथ।
टीकाकरण के बाद सिस्टर एस्तेर (बाएं से दूसरी) दो एएनएम, मैडम असिबी और उनके बच्चे रामातु के साथ।

आप जो सिखाते हैं उसका अभ्यास करें

स्वास्थ्य सेवा में मेरे कुछ वर्षों ने मुझे यह एहसास कराया है कि जिन लोगों की मैं सेवा करती हूँ, वे मेरी बातों से ज्यादा ध्यान इस बात पर देते हैं कि मैं क्या करती हूँ। एक नर्स के रूप में, मैंने महिलाओं के साथ व्यवहार करने और उन्हें संभालने का अच्छा उदाहरण बनना सीखा है। उदाहरण के लिए, इससे पहले कि मैं महिलाओं को सफाई सिखाऊं, मैं सुनिश्चित करती हूँ कि पहले मेरे हाथ और आस-पास साफ हो। जिन लोगों के साथ हम काम करते हैं वे भी हमारी ओर कुछ उम्मीदों के साथ देखते हैं। इसलिए, हमें अपने व्यवहार में ईमानदार और पारदर्शी रहना चाहिए।

 खुशी से काम करना

हम जो करते हैं उसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है, और मेरे छोटे से अनुभव से, दाई का काम मज़ेदार है। मैंने विभिन्न प्रकार के लोगों और व्यक्तित्वों से मुलाकात की है, सीखा है कि वे क्या अभ्यास करते हैं और विश्वास करते हैं, दुनिया में कई बच्चों का स्वागत किया, और अनुभव किया कि भगवान श्रम के चरणों में कितने अद्भुत तरीके से काम करता है। अगर हम जो करते हैं उससे प्यार करते हैं, तो हम बेहतर काम करेंगे और लोग हमारे उदाहरण का अनुसरण करना चाहेंगे।

दूसरों को सशक्त करें

एक और मूल्य जो मैंने देखा और सीखा है वह है दूसरों को सशक्त बनाना। हम माताओं को स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाते हैं जो हम उन्हें प्रतिदिन देते हैं। यह उन्हें अपने निर्णय लेने और बेहतरी के लिए अपने जीवन को बदलने में मदद करता है। जब लोग सशक्त महसूस करते हैं, तो उनमें अपनी क्षमताओं का उपयोग करने का साहस होता है; वे अपने मूल्यों को जानते हैं और उनका आत्म विश्वास बढ़ता है।

बच्चे को इंजेक्शन लगाया जा रहा है
बच्चे को इंजेक्शन लगाया जा रहा है

एक बार में एक दिन

प्रत्येक दिन अपने अनुभव के साथ आता है। इसलिए, मैं अपने दिन को खुले हाथों से स्वागत करती हूँ, यह विश्वास करते हुए कि हर मुलाकात में ईश्वर मेरे साथ होंगे। हर दिन, जब मैं क्लिनिक के लिए घर से बाहर निकलती हूँ, तो मैं अपने साथ आशा, प्रेम, विश्वास, करुणा, सहानुभूति लेकर जाती हूँ - मैं अपना हिस्सा करती हूँ, बाकी सब ईश्वर करते हैं।

जब दिन समाप्त हो जाता है, तो मैं धन्यवादी हृदय से उन सभी को अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक प्रार्थनाओं में लाती हूँ जिनके साथ मैंने दिन बिताया। यह मेरी प्रार्थना है कि जिन बच्चों को मैंने उनके जन्म की प्रक्रिया में मदद की है वे पूरी तरह से मानव, पूरी तरह से जीवित, जिम्मेदार पुरुष और महिलाएं बनें जैसा ईश्वर उन्हें चाहते हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 June 2023, 15:02