रोम के युवाओं से मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस रोम के युवाओं से मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस  (AFP or licensors)

नये पोडकास्ट में पोप फ्राँसिस युवाओं को सुनते और जवाब देते हैं

लिस्बन में विश्व युवा दिवस के पूर्व संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं की चिंताओं को सुना, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत कहानियों, उम्मीदों और चुनौतियों को साझा किया है तथा युवाओं को सांत्वना एवं प्रोत्साहन प्रदान किया, जिसको पोडकास्ट के माध्यम से वाटिकन रेडियो-वाटिकन न्यूज में प्रकाशित किया गया है।

वाटिकन न्यूज

लिस्बन, मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (रेई) : वाटिकन न्यूज के पत्रकार साल्वातोरे चिरनुत्सियो ने एक पोडकास्ट जारी किया है जिसमें संत पापा फ्राँसिस युवाओं के रिकोर्ड किये गये सवालों को सुनते हैं जिसमें युवाओं ने अपनी व्यक्तिगत कहानियों को साझा किया है। वे हरेक के सवाल का जवाब प्रोत्साहन भरे शब्दों से देते हैं। संत पापा और युवाओं के बीच यह सवाल जवाब मूल रूप से इताली भाषा में प्रकाशित है। पोप के प्रथम पोडकास्ट का प्रसारण मार्च महीने में संत पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल की 10वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रसारित किया गया था। इस दूसरे पॉडकास्ट में शामिल युवा विभिन्न पृष्ठभूमियों और आयु-समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे अपनी कठिनाइयों के साथ-साथ अपनी गतिशीलता और आशाओं को भी साझा करते हैं।

ईश्वर आपको प्यार करते हैं

पोप फ्राँसिस ने जियोना की कहानी सुनी, जिन्होंने शारीरिक चुनौतियों और ट्रांसजेंडर होने की वास्तविकता को स्वीकार करते हुए एक विश्वासी होने की चुनौतियों के बारे में बात की।

पोप ने उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा, "ईश्वर हमसे वैसे ही प्यार करते हैं जैसे हम हैं," और वे "हमेशा हमारे साथ रहते हैं।" चाहे हम पापी ही क्यों न हों, वे हमारी सहायता के लिये निकट आते हैं।” अतः संत पापा ने कहा, "हार न मानें, आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें।"

हमेशा आगे बढ़ें

एडवर्ड और वैलेरिज की कहानियाँ सुनते हुए, जो एक किशोर सुधारक समुदाय में समय बिता रहे थे, पोप ने उनकी कठिन पारिवारिक परिस्थितियों और परित्याग के बारे में सुना, जिसके कारण उन्होंने अपराध किया और जिसका उन्हें पछतावा है।

जवाब में, पोप ने उनसे इस बात पर विचार करने के लिए कहा कि हमारी गलतियों को हमारे जीवन में बाधा नहीं बनने देना चाहिए और "मानव कहानी अपनी सफलताओं और असफलताओं के साथ चलती है।"

पोप ने अफसोस जताया ​​कि एक गलती भी हमारे जीवन को समाज द्वारा स्थायी रूप से चिह्नित कर सकती है, लेकिन उन्होंने उनसे कहा कि वे हमेशा याद रखें कि ईश्वर उनकी यात्रा में उनके साथ हैं, उनका हाथ पकड़ने के लिए, ऊपर उठने में मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, हमारा काम अपनी गलतियों को स्वीकार करना है ताकि ईश्वर हमारे जीवन पर विचार करने और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने में हमारी मदद कर सकें।

आशा का क्षितिज

एरियाना ने द्विध्रुवी विकार के साथ अपने संघर्ष को याद किया, जिससे उसे बहुत खुशी के क्षण मिले, लेकिन ऐसे क्षण भी आए जब उसने आत्महत्या के बारे सोचा था। साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ईश्वर ने ही उन्हें बचाया है।

पोप ने उसकी बात ध्यान से सुनी और उसे प्रोत्साहित करते हुए कहा, "हमेशा आगे की ओर देखें, क्षितिज से नजरें न हटायें... और क्षितिज ही ईश्वर हैं।"

उन्होंने उसे डॉक्टरों से सलाह लेने का परामर्श दिया और कहा कि हम सभी जीवन में विभिन्न तरीकों से और पाप सहित विभिन्न कारणों से घायल हुए हैं, जिसके लिए हमें हमेशा ईश्वर के प्रेम और दया के क्षितिज की ओर देखने की आवश्यकता होती है।

पोप फ्राँसिस ने अर्जेंटीना के कई युवाओं को अपने देश के प्रति उनकी आशाओं और वहाँ जीवन में सुधार के बारे में संबोधित किया और उनसे इस अवसर पर आगे आने और संसाधनों से समृद्ध देश, वहां के समाज को बेहतर बनाने में मदद करने का आह्वान किया।

विविधता से समृद्ध

इसके बाद उन्होंने भलेरिया, एक धर्म शिक्षिका की बात सुनी, जिन्होंने अपने युवा छात्रों से प्राप्त प्रतिक्रिया को बताया जो एक ऐसी कलीसिया की कामना करते हैं जो उनके जीवन में अधिक पारदर्शी, युवा और लोगों के करीब हो।

पोप ने लोगों के साथ मिलकर चलनेवाली कलीसिया के महत्व को याद करते हुए जवाब दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब कलीसिया अपने आप में बहुत अधिक बंद हो जाती है, तो उसे सांप्रदायिक और विभाजित होने का जोखिम होता है। उन्होंने कहा कि कलीसिया की महानता हमारी विविधता और एकता में निहित है।

इसके बाद पोप ने जुसेप्पे की बात सुनी, जिसने विश्वविद्यालय की पढ़ाई छोड़ने और अपना अधिक समय घर पर ऑनलाइन संपर्कों के साथ वीडियो गेम खेलने में बिताया।

पोप ने गौर किया कि अधिकांश समय ऑनलाइन में बितानेवाले का जीवन "एकांत" और अलग-थलग हो सकता है, क्योंकि वह क्षितिज से चूक जाता है, क्योंकि दूसरों के साथ मानव संपर्क बहुत महत्वपूर्ण है।

विश्व युवा दिवस में जाना

अंत में, यह पूछने के बाद कि विश्व युवा दिवस में कौन भाग लेगा, पोप फ्राँसिस ने "पोपकास्ट" में अपने युवा वार्ताकारों को विश्व युवा दिवस के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की सलाह दी, इसे एक सार्थक अनुभव बताया जो समुदाय, उत्सव, आशा और खुशी द्वारा चिह्नित बहुत संतुष्टिदायक होगा।

वाटिकन के अन्य समाचारों को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://www.vaticannews.va/hi.html

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 July 2023, 17:13