खोज

फर्नांदो विलिचेंसो की हत्या, जो बिल्ड इक्वाडोर पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे फर्नांदो विलिचेंसो की हत्या, जो बिल्ड इक्वाडोर पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे  

इक्वाडोर के धर्माध्यक्षों ने हिंसा की निंदा, शांति के लिए प्रार्थना की है

इक्वाडोर के धर्माध्यक्षों ने एक बयान जारी कर मारे गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फेर्नांदो विलाविचेंसो के परिवार के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की है और हिंसा के हर रूप की निंदा की है।

वाटिकन न्यूज

इक्वाडोर, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (रेई) : इक्वाडोर में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही रैली के दौरान बुधवार (9 अगस्त) को विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविचेंसो की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फर्नांदो विलिचेंसो, जो बिल्ड इक्वाडोर पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तथा संगठित अपराध और भ्रष्टाचार के एक निडर विरोधी थे, स्पष्ट रूप से घोषणा की थी: "मैं यहाँ अपना चेहरा दिखा रहा हूँ। मैं उनसे नहीं डरता।"

संगठित अपराध के खिलाफ खड़े होने के साहस की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। राजधानी क्विटो में एक रैली के बाद जब वे अपनी कार में बैठे तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके हत्यारे को भी गोली मारी गई और बाद में उसकी भी मौत हो गई। इस घटना में एक सांसद उम्मीदवार और दो पुलिस अधिकारियों सहित नौ लोग भी घायल हो गए हैं।

आंतरिक मंत्री जुआन जपाता ने इसे "आतंकवादी प्रकृति का एक राजनीतिक अपराध" कहा, जो भयावह है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह 20 अगस्त को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव को नहीं रोकेगा।

पुलिस ने एक तथाकथित सुरक्षित घर से छह कोलंबियाई लोगों को गिरफ्तार किया। जहाँ दो बन्दूकें, एक अर्ध-स्वचालित राइफल और हथगोले भी बरामद किये गये हैं, अभी जांच जारी है। इक्वाडोर में अवैध कोकीन तस्करी में वृद्धि देखी गई है और इसके साथ हिंसा में भी भारी वृद्धि हुई है। यह हत्या लोकतंत्र और इसके साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सीधा खतरा है।

धर्माध्यक्षों की अपील

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का कहा, "हम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं और हम समाज के हर स्तर पर हिंसा के हर रूप की निंदा करते हैं। हम सामाजिक समाज को बहाल करने की पहल को जारी रखते हैं जबकि हम दृढ़ता से शांति, स्वतंत्रता में स्थिर, न्याय, सत्य के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"

इस हत्या से पूरा इक्वाडोर हैरान है, लेकिन अंदर तक हिल जाने के बावजूद वह मूल रूप से संकट के समय मजबूती से खड़ा है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 August 2023, 17:46