वसई धर्मप्रांत में गिरजाघर का अपमान
वाटिकन न्यूज रिपोर्टर
महाराष्ट्र, मंगलवार, 15 अगस्त 2023 (एशिया न्यूज) : शुक्रवार, 11 अगस्त को, पल्ली पुरोहित फादर पीटर अल्मेडा ने गिरजाघर में प्रवेश किया और उसे तबाह पाया, वेदी पर बनी कलाकृति नष्ट कर दिये गये हैं, माता मरियम की प्रतिमा जमीन पर फेंकी और क्षतिग्रस्त हो गई है, बपतिस्मा कुंड और कुर्सियाँ भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और मिस्सा की किताबें फर्श पर बिखरा दी गई हैं।
फादर अल्मेडा ने एशियान्यूज को बतलाया कि वसई के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दिया गया। उसके बाद “पुलिस तुरन्त आई। किसी चीज को नहीं छूने को कहा। मैंने शुक्रवार शाम के मिस्सा को स्थगित किया और विश्वासियों को संदेश भेजा। हमारे लोग जो गेट के बाहर जमा हुए, प्रार्थना करने लगे और कई रोने भी लगे। उसके बाद सब कुछ को पुनः स्थापित किया गया और शनिवार से हमने फिर मिस्सा चढ़ाना शुरू किया।”
वसई के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स मचाडो ने एक आधिकारिक बयान जारी कर घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं वसई के धर्मप्रांत और पल्ली के काथलिक विश्वासियों की धार्मिक भावनाओं को हुए घाव से अवगत हूँ।"
उन्होंने कहा, “मैं पुलिस कमीशनर के सम्पर्क में हूँ और आप सभी को आश्वासन देता हूँ कि उनके कुशल नेतृत्व में पुलिस विभाग जांच के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है; मैं आपसे हमारे पड़ोस में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूँ, और मैं आपसे यह भी आग्रह करता हूँ कि किसी पर विशेष रूप से संदेह करने या दोष देने, या सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने या सार्वजनिक रूप से निराधार बयान देने से बचें। सबसे बढ़कर, मैं आपसे समाज में सद्भाव और शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह करता हूँ।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here