क्रोएशिया के शिक्षकों की डिजिटल सामग्री के साथ सुसमाचार प्रचार
सिस्टर नीना बेनेदिक्ता क्रापिक वीएमजेड
दुनिया के कई हिस्सों में छात्र अपने जीवन और शिक्षा का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया को समर्पित कर रहे हैं। वे न केवल मनोरंजन की सामग्री बल्कि अपनी जानकारी और ज्ञान के स्रोत भी ऑनलाइन ढूंढ रहे हैं।
सवाल उठता है: धर्म, रिश्ते और जीवनशैली जैसे विषयों पर उनकी जानकारी के स्रोत कौन हैं? उन्हें जीवन के अर्थ के बारे में उत्तर कौन देता है?
जैसा कि पोप फ्राँसिस ने अपने 2019 विश्व संचार दिवस संदेश में याद दिलाया है कि डिजिटल दुनिया को "दैनिक जीवन से अलग नहीं किया जा सकता।" यह मानव के ज्ञान संचय करने, सूचना प्रसारित करने और संबंध विकसित करने के तरीके को बदल रहा है। डिजिटल मार्ग अपनाते हुए क्रोएशिया में धर्म शिक्षकों ने इस मांग का जवाब दिया है।
वे एक वेबसाईट प्रोजेक्ट "मरेज रिजेकी" पर कार्य कर रहे हैं, जिसे उन्होंने स्प्लिट-मकारस्का के महाधर्मप्रांत की धर्मशिक्षा कार्यालय के समर्थन में जारी किया है।
उनका लक्ष्य डिजिटल माध्यमों से न केवल छात्रों को, बल्कि उन सभी को प्रेरित और शिक्षित करना है जो ख्रीस्तीय दृष्टिकोण से कलीसिया और अन्य विषयों पर अधिक सीखना चाहते हैं।
नये क्षेत्र में बड़ा कदम
धर्म शिक्षकों में से एक नेनाड पलाक पीएचडी जिन्होंने वेबसाईट प्रोजेक्ट की शुरूआत की है, वाटिकन न्यूज से बात करते हुए पहल के लक्ष्य के बारे बतलाया। उन्होंने कहा, "धर्म शिक्षकों के रूप में, हम इस क्रांति का हिस्सा बनना चाहते हैं और साहसपूर्वक नए क्षेत्रों में कदम रखना चाहते हैं।"
हालाँकि धर्म शिक्षकों का मिशन मुख्य रूप से कक्षाओं से संबंधित है, प्रोजेक्ट के सदस्यों ने उस छवि को बदलने का फैसला किया है। जब उन्होंने देखा कि उनके छात्रों की आदतें बदल गई हैं, तो ऑनलाइन विकल्प को चुनना अति आवश्य है।
डॉ. पलाक ने कहा, “हम देख रहे हैं कि हमारे विद्यार्थी अपने दिनभर के करीब एक तिहाई भाग फोन पर बिता रहे हैं। हम इस यात्रा में उनके साथ चलना चाहते हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान करना चाहते हैं और अंततः उन्हें जीवित ख्रीस्त से मुलाकात करने हेतु आगे बढ़ने में मदद देना चाहते हैं।”
सितंबर 2023 तक, वेब पोर्टल में 30 से अधिक सहयोगी, धर्मसमाजी और लोकधर्मी स्वयंसेवक शामिल होंगे।
उनमें कारितास के अन्य विशेषज्ञ और सामाजिक, चिकित्सा और अन्य व्यवसायों से जुड़े लोग भी शामिल हैं जो अपनी क्षेत्रों के अनुसार सामग्री बनाते हैं।
समुदायिक रूप से सुसमाचार प्रचार
वेबसाईट में विस्तृत विषयों पर जानकारी दी गई है : कलीसिया संबंधित समाचार से लेकर व्यवहारिक जीवन के मुद्दों से संबंधित सवाल हैं। दल, पोडकास्ट एवं सुसमाचार चिंतन प्रस्तुत करता है। हरेक सप्ताह रविवारीय सुसमाचार की व्याख्या पर वीडियो पोस्ट किये जाते हैं।
स्प्लिट मकारस्का महाधर्मप्रांत के प्रोफेसर जाद्रांका गारमेज पीएचडी के अनुसार “पोर्टल का मिशन ख्रीस्तीय मूल्यों को सरल और व्यावहारिक तरीके से बताना है। एक सफल, अच्छे और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए मार्गदर्शन देना है। इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मंच का ध्यान सुसमाचार पर केंद्रित रहे।”
ऑनलाइन धर्मशिक्षा का फल वेबसाईट जारी होने के कुछ महीनों बाद अब दिखाई दे रहा है। प्रोफेसर गारमाज़ ने वाटिकन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में जोर दिया, कि इसके परिणामस्वरूप "धर्म शिक्षकों और अन्य सहयोगियों के बीच एक बड़ा समुदाय का गठन हुआ है।"
क्रोएशिया में धर्मशिक्षा टीम का काम इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे ख्रीस्तीय समुदाय डिजिटल क्षेत्र में सुसमाचार को फैलाने के लिए नए रास्ते खोलकर रचनात्मक रूप से एक ठोस आधार के रूप में कार्य कर सकते हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here