यूआईएसजी को मिले नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
वाटिकन न्यूज
रोम, बृहस्पतिवार, 21 सितम्बर 2023 (रेई) : सुपीरियर जेनेरलों के अंतरराष्ट्रीय संघ में बदलाव का मूल कारण, विगत दिनों दुनिया भर में हुआ विभिन्न महिला धर्मसमाजी समुदायों में महासभा का आयोजन, जिसके द्वारा धर्मसमाजों के नेतृत्व में कई बदलाव आये।
यूआईएसजी संघ का नियम है कि उसकी अध्यक्ष किसी धर्मसमाज की सुपीरियर जेनेरल हो और कि संघ ने उन्हें अपना नया नेता घोषित किया हो।
हालाँकि नए पद की घोषणा 20 सितंबर को यूआईएसजी वेबसाइट के माध्यम से की गई, कार्यभार 4 सितंबर 2023 से ही प्रभावी है और यह मई 2025 तक चलेंगी, जब यूआईएसजी अपनी सभा आयोजित करेगी।
नई अध्यक्ष सिस्टर मेरी बार्रोन, ओलाए, प्रेरितों की रानी धर्मसमाज की मदर जेनेरल हैं जो पहले उपाध्यक्ष थीं और सिस्टर नादिया कोप्पा के बाद इस पद पर आयी हैं।
सिस्टर ग्रासियेला फ्रांकोविग एफआई भी हिजास दी जेसु धर्मसमाज की सुपीरियर जेनेरल हैं जो अब संघ की उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगी।
धर्मसमाजी जीवन द्वारा सिनॉडालिटी को मदद
सिस्टर मेरी बैरोन ने यूआईएसजी को संबोधित करते हुए कहा, "इस विशेष समय में यूआईएसजी के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने के लिए कहा जाना एक बड़ा सम्मान है।"
उन्होंने यह भी कहा कि "महिला धर्मसमाजी के रूप में, हम इस परस्पर जुड़ी वैश्विक महिला संघ की आवश्यकता के बारे में अपनी जागरूकता बढ़ा रहे हैं जो गहरी एकजुटता और एकता में जीती, दुनिया में ईश्वर के मिशन के साथ सहयोग करती और उसे आगे बढ़ाती है, खासकर, उन लोगों के बीच जो अक्सर समाज के द्वारा भुला दिये जाते हैं।”
नई अध्यक्ष का मानना है कि इस समय, समर्पित जीवन को सिनॉडालिटी के लिए दृढ़ता से बुलाया जा रहा है।
उन्होंने अंत में कहा कि "जैसा कि वैश्विक कलीसिया रोम में आगामी धर्मसभा के लिए तैयारी कर रहा है, यूआईएसजी के अध्यक्ष के रूप में धर्मसभा में भाग लेने में सक्षम होना एक बड़ा सौभाग्य होगा।"
सिस्टर नादिया की सराहना
संगठन ने यूआईएसजी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सीनियर नादिया कोप्पा, एएससी की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की है।
साथ ही, दुनिया भर में धर्मसमाजों को समर्थन देने में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सराहना करते हुए, यूआईएसजी ने सिस्टर मेरी बार्रोन एवं ग्रासियेला फ्रांकोविग के लिए अपने प्रार्थनापूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here