सेमिनरी छात्र के जिंदा जलाये जाने पर प्रार्थना हेतु धर्माध्यक्ष की अपील
वाटिकन न्यूज
नाईजीरिया, मंगलवार, 12 सितंबर 2023 (रेई) : कफनचन धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जुलियुस याकूबू कुंडी ने जानकारी दी कि 25 वर्षीय सेमिनरी छात्र नामन डनलामी की मौत संत रफाएल पल्ली में हमले के दौरान हुई।
धर्माध्यक्ष ने बतलाया कि हमला बृहस्पतिवार 7 सितम्बर को संध्या करीब 8 बजे हुआ जिसमें दो अन्य पुरोहित, फादर एम्मानुएल ओकोलो और फादर मंडे नूह बचकर भागने में कामयाब रहे।
धर्माध्यक्ष कुंडी ने कहा, “हमलावर पल्ली पुरोहित का अपहरण करना चाहते थे लेकिन चूँकि पल्ली आवास में घुसना आसान नहीं था, उन्होंने आग का सहारा लिया। इस क्रम में दो पुरोहित भाग निकलने में सफल रहे जबकि बड़े दुःख के साथ हमने सेमिनरी छात्र को खो दिया जो अंदर ही जल गया।”
“हमारी खुशी कुछ भी नहीं छीन सकता” शीर्षक के माध्यम से धर्माध्यक्ष ने 9 सितम्बर को धर्मप्रांत के संरक्षक संत पीटर क्लावेर के पर्व से पहले एक संदेश जारी किया था।
जब सेमिनरी छात्र की हत्या पर धर्मप्रांत शोक मना रहा है धर्माध्यक्ष कुंडी ने विश्वासियों से अपील की है कि वे पिछले तीन दशकों में अनुभव की गई, सुसमाचार प्रचार के क्षेत्र में प्रचुर फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें।
धर्माध्यक्ष कुंडी ने कहा, “जी हाँ, हम शोकसंतप्त हैं! हम हमारे छोटे भाई नामन डालामी की इस भयंकर हत्या से अत्यधिक दुःखी हैं।"
उन्होंने लोगों को याद दिलाया है कि वे हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के विश्वासी अनुयायियों को न भूलें, हमें ईश्वर से सब कुछ प्राप्त करने और उनके लिए सब कुछ करने या देने हेतु तैयार रहना सिखाया गया है।" "आइए, हम अपने दुश्मनों को साबित करें कि उनकी बुराई के हथियार फिर से विफल हो गए हैं।"
“हमारे प्रेरित संत पौलुस के सांत्वना भरे शब्दों को याद करें, “सब बातों के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें; क्योंकि ईसा मसीह के अनुसार आप लोगों के विषय में ईश्वर की इच्छा यही है।” (1थेस 5:18)
धर्माध्यक्ष कुंडी ने कहा, “आइए, हम अपने दुश्मनों को उनके सभी शस्त्रागारों के साथ साबित करें कि वे फिर से विफल हो गए हैं।"
"कल सुबह क्वोई से क्वासम, क्रोशा से कामंतन, ग्वांतू से गोरा तक हमारे स्तुति और धन्यवाद गीत को सभी को सुनाएँ, मेरे आध्यात्मिक बच्चों, प्रभु में मजबूत रहो, ये कठिन समय और परीक्षा की घड़ी है।"
उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर "कफनचन में उनकी कलीसिया को आशीर्वाद दें और ऊंचा करें" एवं आश्वासन देते हुए कहा, "जल्द ही जीत हमारी होगी।"
नाईजीरिया में असुरक्षा
नाईजीरिया में हाल के वर्षों में दर्जनों पुरोहितों का अपहरण हुआ है जिनमें से कई की हत्या हो गई है कुछ अभी तक लापता हैं।
तेल-समृद्ध राष्ट्र के उत्तर-मध्य क्षेत्र में ईसाइयों पर विभिन्न प्रकार के हमले हुए हैं, जिनमें दक्षिणी कंदुना, पठार और बेन्यू शिविरों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) के केंद्र हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here