रोम में भारतीय पुरोहित एवं धर्मसमाजियों से कार्डिनल नेरी, अपनी भारतीय पहचान बनाए रखें
वाटिकन न्यूज
रोम, मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (सीसीबीआई) : कार्डिनल ने यह प्रोत्साहन सोमवार, 30 अक्टूबर, 2023 को वाटिकन सिटी के कॉलेज उरबानो में आयोजित एक बैठक के दौरान दिया।
सीसीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया गया है सभा का आयोजन रोम में सीसीबीआई इकाई द्वारा किया गया था। बैठक से पहले, कॉलेज उरबानो के चैपल में ख्रीस्तयाग अर्पित की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्डिनल फिलिप नेरी ने की, और सीसीबीआई के उपाध्यक्ष एवं मद्रास-मायलापुर के महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज एंटोनीसामी ने उपदेश दिया।
कार्डिनल फिलिप नेरी ने कहा, “भारत में लैटिन कलीसिया के भीतर, हमें सुंदर संस्कृतियों, भाषाओं, जातीयताओं और रीति-रिवाजों का मिश्रण प्राप्त है। इस विविधतापूर्ण समुदाय के सदस्यों के रूप में, यह सर्वोपरि है कि हम भारत में अपनी जड़ों के साथ अपनी पहचान और जुड़ाव की भावना को बनाए रखें, खासकर, जब हम अपने घर से दूर हैं। आइए, हम रोमन संस्कृति और विश्वास से प्रेरणा लें, जिससे यह हमारे व्यक्तिगत और आध्यात्मिक विकास को सशक्त और प्रेरित कर सके।"
मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवाल्ड ग्रेसियस ने सभा को सम्बोधित करते हुए सिनॉड और पोप फ्राँसिस की बातों को सामने रखा तथा विश्वास में मजबूत रहकर, स्वर्गराज के मिशन के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।
सभा की शुरूआत प्रार्थना से हुई जिसका नेतृत्व हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनी फूले ने किया। इटली में भारत के मलयालम भाषा के चैपलिन फादर पौल सन्नी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उरबानो कॉलेज के रेक्टर फादर अरमांदो नूने ने भी सभा को सम्बोधित किया। तमिल समुदाय के चैपलिन फादर जयानात रेयान ने भावपूर्ण ढंग से धन्यवाद ज्ञापन किया। और कन्नूर के धर्माध्यक्ष अलेक्स वाडाकुमथाला ने समापन प्रार्थना की अगुवाई की।
सभा जिसमें करीब 300 भारतीय पुरोहितों, धर्मबहनों और धर्मबंधुओं ने भाग लिया सीसीबीआई के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। सभा में अपने प्रस्तावों को रखने का भी अवसर दिया गया जहाँ सीसीबीआई प्रतिनिधियों के सामने कई प्रस्ताव रखे गये। प्रस्तावों का प्रत्युत्तर लेते हुए सीसीबीआई के अध्यक्ष कार्डिनल फेर्राओ ने आश्वासन दिया कि सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
सीसीबीआई के सात प्रतिष्ठित प्रतिनिधि सिनॉड की 16वीं महासभा में भाग लेने के लिए रोम में थे, जो 29 अक्टूबर, 2023 को समाप्त हुई।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here