छोटानागपुर के प्रेरित ईश सेवक कॉस्टेंट लींवस की 130 वीं पुण्यतिथि
संजय दिलीप एक्का
राँची, सोमवार 6 नवम्बर 2023 (वीएन हिन्दी) : छोटानागपुर के प्रेरित कॉस्टेंट लींवस की याद करते हुए राँची धर्मप्रांत के पुरोहितों ने संत जेवियर्य महाविद्यालय के सभागार में धन्यवादी ख्रीस्ताय अर्पित किया, जिसकी अगुवाई राँची धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो येसु समाजी ने की।
महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने अपने प्रवचन में फादर लींवस के जोश और जुनून पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर के प्रेम से प्रज्जवलित फादर लींवस ने पूरे छोटानागपुर प्रांत में ख्रीस्त की ज्योति जलाई। “यह हमारे लिए उनके आदर्श वाक्य “आग जलती रहे” से प्रमाणित होता है।” महाधर्माध्यक्ष ने फादर लींवस के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जो प्रेरित लींवस को जानते हैं, उनके लिए यह एक चमत्कार लगता है क्योंकि इतने छोटे समय, मात्र तीन साल में उन्होंने इतना बड़ा कार्य किया।
बेल्जियम निवासी फादर लींवस झारखण्ड और छोटानागपुर की स्थानीय कलीसिया के संरक्षक मानते जाते हैं, क्योंकि उन्होंने गरीब अदिवासियों के बीच, पहाड़-पर्वत, जंगल-झांड़ और नदी-नालों के पार जाते हुए येसु ख्रीस्त के सुसमाचार को घोषित किया। उन्होंने येसु ख्रीस्त के मुक्तिदायी संदेश को शिक्षा के दीप स्वरूप लोगों के बीच जलाया। उन्होंने गरीबों और शोषण के शिकार अदिवासियों की जमीन की सुरक्षा हेतु लड़ाई लड़ी तथा उनके बीच से अंधविश्वास को दूर किया।
छोटानागपुर के प्रेरित फादर लींवस की पुण्य तिथि मनाने हेतु तैयारी के क्रम में राँची येसु समाजियों ने तृदिवसीय धन्यवादी प्रार्थना सभा का आयोजन किया। राँची महाधर्मप्रांत के संत मरिया महागिरजाघर में आयोजित की गई तृदिवसीय प्रार्थना सभा में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्रों के अलावे स्थानीय धार्मिक संस्थानों की धर्म-बहनों और धर्मबंधुओं भाग लिया और फादर लींवस के द्वारा मिले ईश्वरीय कृपादानों के लिए कृतज्ञता के भाव अर्पित किये।
विदित हो कि प्रेरित फादर लींवस की 130वीं पुण्य तिथि का यादगार बनाते हुए राँची येसुसमाज के उच्च अधिकारी फा. अजीत खेस की अगुवाई में, मनरेसा हाऊस में एक संग्राहलय का उद्घाटन किया गया जहाँ ईश सेवक लींवस के जीवन और कार्यों की झलकियाँ देखी जा सकती हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here