भक्तों ने पूजनीय अग्नेलो की पुण्य तिथि की याद की
वाटिकन न्यूज
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (रेई) : भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल फिलीप नेरी फेर्राओ ने 20 नवम्बर को पूजनीय एग्नेलो के सम्मान में गोवा के पणाजी स्थित तीर्थस्थल पर ख्रीस्तयाग अर्पित किया जहाँ उपदेश में उन्होंने कहा, “पूजनीय अग्नेलो विश्वास की यात्रा में काथलिकों के लिए एक प्रेरणा हैं।”
संत घोषणा के रास्ते पर बढ़ रहे पूजनीय एग्नेलो, 20वीं सदी के एक प्रसिद्ध उपदेशक, प्रोफेसर और प्रशासक रहे, जो गोवा स्थित संत फ्राँसिस जेवियर मिशनरीज सोसायटी के सदस्य थे।
1927 में 58 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। वाटिकन ने उनके संत घोषित होने के कारणों को स्वीकार करते हुए 1986 में उन्हें पूजनीय घोषित किया, जो संत घोषणा प्रक्रिया के चार चरणों में से दूसरा चरण है।
कार्डिनल फेर्राओ ने "हमारे पवित्रीकरण के लिए एक साथ चलना" विषय पर अपने प्रवचन में कहा, "पूजनीय एग्नेलो ने येसु को अपने आदर्श के रूप में अपनाया और प्रार्थना के माध्यम से उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत किया तथा गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा की, इस प्रकार वे हमारे विश्वास की यात्रा में एक प्रेरणा बन गए।"
समारोह में भाग लेनेवालों में दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष अनिल कूटो, पोर्ट ब्लेयर के सेवानिवृत पिलर धर्माध्यक्ष अलेक्स डायस और पिलर सुपीरियर जनरल फादर नाज़रेथ फर्नांडेस शामिल थे।
कार्डिनल फेराओ ने पूजनीय एग्नेलो की एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सराहना की, जिसका येसु के साथ मजबूत संबंध, धर्मग्रंथ के प्रति प्रेम, यूखरिस्त समारोहों और मेल-मिलाप संस्कार में नियमित सहभागिता थी। उन्होंने अपने समुदाय को इन मूल्यों को प्रदान करने में पूजनीय पुरोहित की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति येसु का अनुभव करता है तो उसे जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने की जिम्मेदारी महसूस होती है। कार्डिनल चाहते हैं कि श्रद्धालु दूसरों को भाई-बहन के रूप में गले लगाकर अपने विश्वास की यात्रा में आगे बढ़ें, और एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में पूजनीय एग्नेलो की प्रेमी सेवा से प्रेरणा लें।
गोवा में, पिलर सुपीरियर जनरल ने कहा कि लोग अक्सर धन्य घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करते हैं, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लंबी है और पूजनीय एग्नेलो की मध्यस्थता द्वारा हुए एक चमत्कार को रोम भेजा गया है, जिसपर अब डॉक्टरों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने भक्तों से पूजनीय एग्नेलो को धन्य घोषित करने के लिए निरंतर प्रार्थना करने का अनुरोध किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here