धर्मप्रांतीय डब्ल्यूवाईडी : 'मसीह की महानता को चमकाने और चिंतन करने का मौका'
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार 28 नवम्बर 2023 : “आशा में आनन्द” 2023 धर्मप्रांतीय विश्व युवा दिवस का विषय था, जो रविवार, 26 नवंबर को येसु ख्रीस्त राजा के महोत्सव पर आयोजित यह कार्यक्रम दुनिया भर के धर्मप्रांतों में स्थानीय स्तर पर मनाया गया।
वाटिकन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में, वाटिकन के अंतर्राष्ट्रीय युवा सलाहकार समिति की सदस्य अगाथा लीदिया नतानिया ने उत्सव के महत्व और संत पापा के आशा के संदेश के बारे में बात की।
आशा के लिए बुलाया जाना
सुश्री नतानिया ने कहा कि इस वर्ष के धर्मप्रांतीय विश्व युवा दिवस के लिए संत पापा का संदेश "बहुत महत्वपूर्ण" था।
उन्होंने कहा, "हम इस दुनिया में रह रहे हैं जहां हम युवा के रूप में कभी-कभी, आशा पर विश्वास नहीं करते हैं। दुनिया में बहुत पीड़ा है, बहुत सी चीजें हैं जिनका युवा सामना कर रहे हैं।"
उन्होंने जोर देकर कहा, "आशा के इस संदेश के साथ, संत पापा फ्राँसिस वास्तव में हमें दिखाना चाहते हैं कि भले ही हमारे जीवन में बहुत सारी समस्याएं हैं, हम जहां भी जाएं, जो भी सामना करें, हम हमेशा ईश्वर पर भरोसा कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, धर्मप्रांतीय विश्व युवा दिवस और ख्रीस्त राजा के पर्व का दोहरा स्मरणोत्सव "मसीह की महानता और हम भी अपने तरीके से कैसे चमक सकते हैं," पर विचार करने का एक अवसर है।
इसके उदाहरण के रूप में, सुश्री नतानिया ने, जो इंडोनेशिया से हैं लेकिन कई वर्षों से लंदन में रह रही हैं, विभिन्न सांस्कृतिक संदर्भों में आशा फैलाने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला।
उसने कहा "मुझे यूरोप में अपने दोस्तों को इंडोनेशिया की सुंदरता के बारे में बताना पसंद है, जहां हमारे छह आधिकारिक धर्म हैं। हम वास्तव में एक साथ रह सकते हैं, आशा वास्तव में अस्तित्व में रह सकती है।”
वाटिकन में एक युवा आवाज
सुश्री नतानिया ने वाटिकन के अंतर्राष्ट्रीय युवा सलाहकार समिति में अपने काम पर चर्चा की और कहा कि इसकी स्थापना ‘युवा लोगों पर धर्मसभा’ 2018 के बाद की गई थी।
उन्होंने कहा, कि समिति की स्थापना अंतिम धर्मसभा दस्तावेज़ के बाद की गई थी, जिसमें "युवा लोगों की ओर से बोलने के लिए विभिन्न स्थानों और पृष्ठभूमि के युवाओं के एक सलाहकार समूह" की मांग की गई थी।
उन्होंने कहा, इसका लक्ष्य "यह साबित करना है कि युवाओं के लिए कलीसिया में जगह है और उनकी बात सुनी जाती है।"
सुश्री नतानिया ने कहा, हालांकि यह लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित विभाग में स्थित है, यह अन्य विभागों के साथ बैठकों के लिए उपलब्ध था। उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया के विषय पर संचार विभाग के साथ बैठकों की एक श्रृंखला का उल्लेख किया। इसके अलावा, उन्हें सिनॉडिटी पर धर्मसभा में भाग लेने के लिए कहा गया था।
यद्यपि युवा सलाहकार समिति का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो रहा है, सुश्री नतानिया ने कहा, इसने दिखाया है कि "हम युवा लोग कलीसिया में सभी के साथ मिलकर चल सकते हैं, और हमारी आवाज़ वास्तव में सुनी जाती है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here