2023.05.19 एन्से-ए-व्यू के धर्माध्यक्ष पियरे आंद्रे डुमास, 2023.05.19 एन्से-ए-व्यू के धर्माध्यक्ष पियरे आंद्रे डुमास, 

हैती: धर्माध्यक्ष ने पुनर्जन्म के संकेत के तहत शांतिपूर्ण क्रिसमस के लिए प्रार्थना की

हैती के काथलिक धर्माध्यक्षों ने आगमन की शुरुआत में एक संदेश जारी किया और पीड़ित राष्ट्र से ख्रीस्त जयंती को भविष्य के लिए शांति और सुरक्षा हेतु आशा के संकेत के रूप में देखने का आग्रह किया।

वाटिकन न्यूज

हैती, पोर्ट-औ-प्रिंस, सोमवार 04 दिसम्बर 2023 : "यह हैती के लोगों के बीच भाईचारा बनाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करने का समय है, जो आज सत्ता, लालच, विभाजनकारी नीतियों, अनियंत्रित लाभ प्रणालियों, कार्यों और नियति में हेरफेर करने वाली घृणित वैचारिक प्रवृत्तियाँ, जो हमारे लोगों के कार्यों और नियति में हेरफेर करते हैं।" हैती के धर्माध्यक्ष ने आगमन की शुरुआत में एक क्रिसमस संदेश में यह अपील जारी की।

अपने संदेश में, धर्माध्यक्षों ने हाईटियनों को बातचीत के रास्ते पर चलने और येसु के जन्म द्वारा प्रदर्शित आशा को जगाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करने हेतु आमंत्रित किया। धर्माध्यक्षों का कहना है कि क्रिसमस "हमें प्रबुद्ध करता है और हमें अपने भाग्य को अपने हाथों में लेने के लिए आमंत्रित करता है।"

कड़वी सच्चाई

धर्माध्यक्षों ने हाईटियन लोगों की पीड़ा के प्रति अपनी एकजुटता भी व्यक्त करते हुए और संवेदनहीन हिंसा के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "सशस्त्र समूहों की नारकीय पकड़, जीवनयापन की आसमान छूती लागत, देश छोड़ने वाले युवाओं का भटकाव, अधिकारियों की स्पष्ट उदासीनता और राजनीतिक अभिनेताओं की हठधर्मिता के कारण हमारे लोगों की नाटकीय स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।"

"दूसरी ओर," संदेश में लिखा है, "कलीसिया की धर्मसभा का संदर्भ हमें हैती में अलग तरह से कार्य करने के लिए आमंत्रित करता है। हम एक-दूसरे को सुनें, ईमानदारी से बातचीत में संलग्न हों, साथ चलें और पवित्र आत्मा के अनुसार बेहतर विचार-विमर्श करने और एक साथ मिलकर अपने राष्ट्र का निर्माण करने के लिए एक साथ रहें।"

क्रिसमस पर विवेक जागृत करें

धर्माध्यक्ष विश्वासियों को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं को चिह्नित करने वाली पराजयवाद और बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर परिवर्तन शुरू करके "वास्तविक आध्यात्मिक और नागरिक जागृति" करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

वे स्वीकार करते हैं, "हैती की पुनर्प्राप्ति के लिए सभी की प्रतिबद्धता की आवश्यकता होगी।" अंत में, धर्माध्यक्षों का कहना है कि क्रिसमस की खुशी और भी अधिक होगी "यदि संकट के समाधान के लिए ठोस उपाय किए जाएं।"

वे इन उपायों को "विभिन्न समर्थकों के बीच व्यापक और उचित सहमति, शांति का माहौल बहाल करने और हथियारों और गोला-बारूद की अवैध तस्करी को समाप्त करने के लिए अधिकारियों की प्रतिबद्धता और निरस्त्रीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का स्पष्ट समर्थन" कहते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 December 2023, 16:01