खोज

कार्डिनल फेर्नांदो फिलोनी एवं प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पियरबत्तिस्ता पित्साबाला येरूसालेम में कार्डिनल फेर्नांदो फिलोनी एवं प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पियरबत्तिस्ता पित्साबाला येरूसालेम में 

कलीसिया शांति एवं आपसी समझदारी का माध्यम बनना चाहती है

कार्डिनल फेर्नांदो फिलोनी ने 1 जनवरी को येरूसालेम के पवित्र कब्र गिरजाघर में प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पियरबत्तिस्ता पित्साबाला के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया। वे 28 दिसम्बर से 3 जनवरी तक पवित्र भूमि में एक तीर्थयात्रा पर हैं।

वाटिकन न्यूज

पवित्र भूमि, मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (रेई) : कार्डिनल फिलोनी ने कहा, “आज के इस समारोही मिस्सा बलिदान में कलीसिया हमें निमंत्रण देती है कि हम उस रहस्य पर चिंतन करें जो हमारे विश्वास के केंद्र में है : ईश्वर की माता मरियम, अथाह सत्य जिसके माध्यम से उन्होंने ईश्वर के पुत्र को हमारी मानवता का हिस्सा बनना संभव बनाया। इसके अलावा, संत पापा पौल षष्ठम के समय से, कलीसिया प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को विश्व शांति दिवस मनाती है; जिसका इस साल 57वाँ वर्षगाँठ है।”

उन्होंने कहा, “शांति ईश्वर का वरदान है, एक आधारभूत चीज है, सबसे महत्वपूर्ण है, यही कारण है कि आज हम साहस के साथ इसकी खोज एवं रक्षा करने के लए बुलाये जाते हैं। हम अपने आपको हिंसा के लिए नहीं छोड़ सकते।”

येरूसालेम में इस पवित्र भूमि पर ख्रीस्तयाग अर्पित करने के सुन्दर अवसर के लिए प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पित्साबाला के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कार्डिनल फिलोनी ने कहा, “पवित्र भूमि एवं पूरी कलीसिया के लिए इस कठिन समय में, जिनका मातृ गृह यहीं है मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमारे सभी शूरवीर कितने स्नेह और चिंता के साथ उन भयावाह घटनाओं का सामना कर रहे हैं जिन्होंने इज़राइल और फिलिस्तीन के लोगों को प्रभावित किया है। कलीसिया शांति एवं आपसी समझदारी का साधन बनना चाहती है, साथ ही पोप फ्राँसिस और दुनिया के धर्माध्यक्षों की हार्दिक अपील के माध्यम से, प्रत्येकजन को निमंत्रण देती है कि हिंसा से दूर रहने, सद्इच्छा रखने और इस भूमि में रहनेवाले लोगों के लिए सम्मानजनक सह-अस्तित्व का मार्ग तलाशने की कोशिश करें जहां यहूदियों, ख्रीस्तीयों और मुसलमानों के लिए ईश्वर के रहस्योद्घाटन की उत्पत्ति हुई है।”

कार्डिनल ने कहा, “नफरत ईश्वर से संबंधित नहीं है।” मरियम की दिव्य मातृत्व जिसके माध्यम से उन्होंने ईश्वर के पुत्र को हमारी मानवता का हिस्सा बनना संभव बनाया, हम शूरवीर और पवित्र कब्र के रक्षकों एवं उन सभी लोगों के साथ जो समान भावना से अनुप्राणित हैं कि नवजात शिशु को अपनी बाहों में लेकर, उस पवित्र भूमि को अपने घुटनों पर कसकर पकड़ना चाहती हैं, हम मरियम से प्रार्थना करते हैं।

माँ, हम प्रभु द्वारा प्रिय इस भूमि को आपको सौंपते हैं, ताकि यह उन लोगों के दिल और दिमाग को खोल दे जो लोगों की शांति और सद्भाव के लिए जिम्मेदार हैं। मरियम, येसु की माँ और कलीसिया की माँ, हमें दया का चेहरा दिखायें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 January 2024, 16:02