खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर  (2020 Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स में काथलिक कलीसिया ने नस्लीय न्याय दिवस मनाया

इंग्लैंड और वेल्स में काथलिक कलीसिया ने नस्लीय न्याय रविवार मनाया। इस दिन कलीसिया नस्लवाद का विरोध करने और नए जोश के साथ नस्लीय न्याय को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करती है।

वाटिकन न्यूज़

लंदन, सोमवार 29 जनवरी 2024 : इस वर्ष के नस्लीय न्याय रविवार का विषय "कलीसिया के जीवन में एक दूसरे को देखना", यह पहचानने के महत्व को रेखांकित करता है कि हम सभी ईश्वर की संतान हैं, चाहे हमारी जाति और पृष्ठभूमि कुछ भी हो। कलीसिया का कहना है कि इस वर्ष का विषय हमें इस मुद्दे पर चिंतन, चर्चा और कार्रवाई को बढ़ावा देता और नस्लीय न्याय रविवार के बाद के हफ्तों और महीनों में इसे जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

रविवार 28 जनवरी को पूरे इंग्लैंड और वेल्स में सामूहिक प्रार्थना सभा में पल्लियों और व्यक्तियों को नस्लवाद के कारण होने वाली पीड़ा के अंत के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कलीसिया ने पीडीएफ पोस्टरों की एक श्रृंखला भी तैयार की, जिसे व्यक्ति या पल्ली देशों और संस्कृतियों के विविध चयन से माता मरियम और बालक येसु को प्रदर्शित करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। पोस्टरों में संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुत्ती से ली गई प्रार्थना शामिल है।

इस वर्ष के उत्सव के लिए, कलीसिया उन लोगों की विविधता पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिन्होंने पवित्र और अनुकरणीय जीवन जीया है। इसमें कहा गया है कि हमारे काथलिक संत इस दुनिया में वैसे ही चले जैसे हम आते हैं और वे वीर गुणों वाले पुरुष और महिलाएं थे जो हमारी प्रार्थनाओं को ईश्वर तक पहुंचाने में हमारी मध्यस्ता कर सकते हैं।

इंग्लैंड और वेल्स में नस्लीय न्याय के प्रमुख धर्माध्यक्ष पॉल मैकलीनन ने इस वर्ष के नस्लीय न्याय रविवार के विषय को समझाने के लिए एक संदेश लिखा और इस दिन को चिह्नित करने के लिए काथलिकों को सुझाव दिया। अपने संदेश में, धर्माध्यक्ष पॉल ने याद किया कि कलीसिया के इतिहास में ऐसे लोग थे जो उस समाज को देखते थे जिसमें वे रहते थे और जो देखते थे उस पर प्रतिक्रिया करते थे। चूँकि वे मसीह की आज्ञाओं के प्रति सतर्क और संवेदनशील थे, जब उन्होंने देखा कि किसी को उनकी नस्लीय उत्पत्ति या रंग के कारण न्याय से वंचित किया जा रहा है, तो उन्हें कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया गया।

धर्माध्यक्ष पॉल ने कहा कि इन पुरुषों और महिलाओं ने नस्लीय न्याय की खोज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और कभी-कभी अपने कार्यों पर शत्रुता और आपत्तियों का सामना करने के बावजूद, वे दृढ़ रहे और कुछ को कलीसिया के संत के रूप में स्वीकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये महान लोग, हमें सिखायें और हमें नस्लीय न्याय के महत्व के प्रति संवेदनशील बनायें और हमें इसके लिए काम करने हेतु प्रेरित करें।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 January 2024, 16:07