माननीय मार्टिन लूथर किंग जूनियर का स्मारक माननीय मार्टिन लूथर किंग जूनियर का स्मारक 

अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने नस्लवाद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान दोहराया

माननीय मार्टिन लूथर किंग जूनियर की स्मृति दिवस पर अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने एक बयान जारी करते हुए काथलिकों से देश में नस्लीय समानता और न्याय की खोज जारी रखने का आग्रह किया है।

वाटिकन न्यूज

अमरीका, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (रेई) : अमेरिका ने जब सोमवार को माननीय मार्टिन लूथर किंग जूनियर का स्मृति दिवस मनाया, अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने काथलिकों और सभी देशवासियों से अपने नागरिक अधिकार नेता की मानव भाईचारे और प्रेम की "अमिट विरासत" को बनाए रखने का आह्वान किया।

मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत

15 जनवरी, 1929 को माननीय मार्टिन लूथर किंग जूनियर के जन्मदिन की स्मृति में यह दिवस, अमेरिका और दुनिया भर में सामाजिक और नस्लीय न्याय के लिए निरंतर लड़ाई की याद के रूप में, जनवरी के तीसरे सोमवार को मनाया जाता है।

इस दिवस के लिए जारी एक बयान में अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष तिमोथी पी. ब्रोलियो ने लोगों से आग्रह किया है कि वे नस्लीय, जातीय या धार्मिक आधार पर सभी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ कार्रवाई के लिए माननीय किंग के आह्वान पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा, “जैसा कि किंग ने सिखलाया है, हमें मसीह के प्रेम के साथ नस्लवाद और पूर्वाग्रह की बुराइयों का सामना करना चाहिए।  किंग ने दिल और मन में बदलाव लाने के लिए ईश्वर के वचन का इस्तेमाल किया।'' वे सभी से आह्वान करते हैं कि न्याय और शांति के लिए हम सभी काम करें और प्रत्येक को इसके लिए काम करना चाहिए। 'जीवन का सबसे सतत और जरूरी सवाल है, 'आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं?''

नस्लवाद दूर करने के लिए कलीसिया की प्रतिबद्धता

महाधर्माध्यक्ष ब्रोलियो ने गौर किया कि वर्तमान के मुद्दे जैसे- आप्रवासन, यहूदी विरोधी भावना, और नस्लीय एवं  धार्मिक भेदभाव अमेरिकी समाज को याद दिलाते हैं "कि लोगों को आपसी मान्यता एवं सहयोग में एक साथ लाने का प्रयास वास्तव में कभी नहीं किया गया है। कुछ शक्तियाँ अभी भी मौजूद हैं जो उन कार्यों को तोड़ सकती हैं जिनको किया गया है।"

अतः अमरीकी धर्माध्यक्षों ने काथलिकों से आग्रह किया है कि वे "सुसमाचार प्रचार के प्रयासों और मानवीय संबंधों के भीतर निरंतर नागरिक प्रगति में मौजूद सकारात्मक चिन्हों का लाभ उठाने के लिए सतर्क रहें।"

उन्होंने कहा, “ये चीजें हमें ऐसे समुदायों का निर्माण करने में मदद करती हैं जो हमारी विभिन्न नस्लों, वर्गों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से उत्पन्न होनेवाले सकारात्मक परिणामों को प्रकट करता है।''

बयान का समापन काथलिक कलीसिया के इस प्रयास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए किया गया, जिसमें "समान मन, विश्वास और आशा वाले सभी लोगों" के साथ काम किया गया है।

मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिन

मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस 1986 से अमेरिका में एक संघीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है और आम तौर पर इसे जुलूसों, परेडों और नागरिक अधिकारों एवं राजनीतिक हस्तियों द्वारा दिए गए भाषणों के साथ-साथ देश भर के लोगों द्वारा सामुदायिक सेवा परियोजनाओं में शामिल होने के साथ मनाया जाता है।

वर्ष 2024 के लिए इसकी विषयवस्तु थी, “सपने को जीयें, जो मुझसे शुरू होता है – आशा, साहस और एकता फैलायें।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 January 2024, 15:44