खोज

फिलिपिनो राजधानी में ब्लैक नाज़रीन पारंपरिक जुलूस फिलिपिनो राजधानी में ब्लैक नाज़रीन पारंपरिक जुलूस   (ANSA)

मनीला में ब्लैक नाज़रीन समारोह में हजारों लोग शामिल हुए

कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के प्रतिबंध के बाद फिलिपिनो राजधानी में ब्लैक नाज़रीन पारंपरिक जुलूस इस साल फिर से शुरू हुआ जिसमें सैकड़ों हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

वाटिकन न्यूज

मनीला, बुधवार 10 जनवरी 2024 : मंगलवार को मनीला में वार्षिक ब्लैक नाज़रीन जुलूस में अनुमानित बीस लाख लोग शामिल हुए, जो फिलीपींस में काथलिक धार्मिक भक्ति के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है।

राजधानी मनीला में हर साल, 9 जनवरी को क्रूस के नीचे झुके येसु का प्रतिनिधित्व करने वाली आदमकद प्रतिमा को मूल स्थल, संत निकोला दा टॉलेन्टिनो, गिरजाघऱ से एक जुलूस के साथ क्वियापो पल्ली में स्थानांतरित किया जाता है और 31 दिसंबर को शुरू हुए एक नोवेना का समापन किया जाता है।

यह पहली बार है जब 2020 के बाद से पारंपरिक जुलूस आयोजित किया गया है, कोविड-19 के कारण अधिकारियों ने इस आयोजन में कुछ ही लोगों को शामिल होने दिया था।

फिलिपिनो राजधानी में ब्लैक नाज़रीन पारंपरिक जुलूस
फिलिपिनो राजधानी में ब्लैक नाज़रीन पारंपरिक जुलूस

ब्लैक नाज़रीन के प्रति फिलिपिनो की भक्ति

इस मूर्ति को 1607 में एक स्पेनिश ऑगस्टिनियन पुरोहित द्वारा मेक्सिको से एक जहाज पर मनीला लाया गया था। परंपरा कहती है कि यात्रा के दौरान नाव में आग लग गई, लेकिन आइकन काला होने के बाद भी चमत्कारिक ढंग से आग से बच गया।

यह जुलूस अपने पहले स्थानान्तरण की याद दिलाता है, जो 9 जनवरी 1767 को हुआ था। 7 किलोमीटर के मार्च के दौरान, जो कई घंटों तक चलता है, विश्वासी प्रतिमा को छूने या चूमने के लिए उमड़ पड़ते हैं। यह माना जाता है कि इसमें चमत्कारी उपचार शक्तियां हैं और यह उनके और उनके प्रिय लोगों के लिए सौभाग्य लाता है

यूसीए न्यूज एजेंसी ने बताया कि इस साल, आइकन को पहली बार एक ग्लास केस में रखा गया है और प्रतिभागियों को फ्लोट पर चढ़ने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था, हालांकि कुछ ने निर्देश को नजरअंदाज कर दिया।

ब्लैक नाज़रीन के 2024 संस्करण के प्रवक्ता फादर हंस मैग्दुरुलंग ने एशियान्यूज़ एजेंसी को बताया कि सुबह के शुरुआती घंटों से ही 1.3 मिलियन से अधिक श्रद्धालु वहां मौजूद थे, उनमें से अधिकांश "नंगे पैर" थे।

सुरक्षा उपाय

अधिकारियों ने जुलूस के लिए किसी विशेष खतरे की सूचना नहीं दी, लेकिन विस्फोटक उपकरणों के रिमोट विस्फोट को रोकने के लिए मोबाइल फोन सिग्नल को अवरुद्ध करने की सावधानी बरती और मार्ग के पास नो-फ्लाई और नो-सेल जोन लगाया।

जुलूस के दौरान हीट स्ट्रोक, खरोंच या अन्य चिकित्सा समस्याओं से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मंगलवार को सड़कों पर थे। जुलूस पिछले वर्षों में भारी भीड़ के कारण समाप्त होने में 22 घंटे तक का समय लगता था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 January 2024, 15:39