भारत से कार्डिनल फेराओ एशिया के धर्माध्यक्षों का नेतृत्व करेंगे
वाटिकन न्यूज
बैंकॉक, बृहस्पतिवार, 22 फरवरी 2024 (रेई) : एशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ (एफएबीसी) की केंद्रीय समिति, जो एशिया के बिशप सम्मेलनों को एक साथ लाती है, बैंकॉक में अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 22 फरवरी को एक सभा में भाग ली।
उन्होंने कार्डिनल फिलिप नेरी अंटोनियो सेबास्टियाओ डो रोसारियो फेराओ, गोवा और दमन (भारत) के महाधर्माध्यक्ष का चुनाव किया, जो यांगून (म्यांमार) के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स मौंगो बो के बाद सम्मेलन के नेतृत्व का भार संभालेंगे। कार्डिनल बो 2018 से सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं।
फिलीपींस के काथलिक बिशप सम्मेलन (सीबीसीपी) की अध्यक्षता करनेवाले कालूकन के बिशप पाब्लो वर्जिलियो डेविड को उपाध्यक्ष चुना गया है, जबकि टोक्यो (जापान) के महाधर्माध्यक्ष तार्सिसियो इसाओ किकुची को फिर से महासचिव चुना गया है। वे जनवरी 2025 में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
71 वर्षीय कार्ड फेराओ 2019 से भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं।
एल्डोना (गोवा) में जन्मे, कार्डिनल का पुरोहिताभिषेक 1979 में हुआ था, वे 1994 में बिशप बने। 27 अगस्त 2022 को पोप फ्रांसिस ने उन्हें कार्डिनल की गरिमा तक पहुँचाया।
पोप पॉल छटवें के अनुमोदन से 1970 में स्थापित, एफएबीसी में विशाल महाद्वीप के 16 धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के साथ-साथ हांगकांग और मकाऊ जैसे कुछ व्यक्तिगत धर्मप्रांत भी शामिल हैं।
कलकत्ता के तत्कालीन महाधर्माध्यक्ष हेनरी सेबास्टियन डिसूजा (1984-1993) और मुंबई के महाधर्माध्यक्ष कार्ड ओसवाल्ड ग्रेसियस (2011-2018) के बाद कार्डिनल फेराओ इस सम्मेलन का नेतृत्व करनेवाले तीसरे भारतीय धर्माध्यक्ष बन गए हैं।
बैठक, जिसे महासंघ की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित किया गया था, कोविड-19 के कारण मूल रूप से निर्धारित समय से दो साल बाद आयोजित की गई थी। इसने बैंकॉक दस्तावेज़ तैयार किया, जो आज के संदर्भ में एशिया की कलीसिया के लिए कुछ प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालता है।
एफएबीसी पोप फ्राँसिस द्वारा शुरू की गई धर्मसभा प्रक्रिया के लिए एशिया का संदर्भ बिंदु भी है, जिसका पहला सत्र अक्टूबर 2023 में रोम में आयोजित किया गया था और फिर 2 से 27 अक्टूबर 2024 तक वाटिकन में अंतिम सत्र से पहले स्थानीय कलीसियाओं को आगे के विचार के लिए सौंप दिया गया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here