मोज़ाम्बिक मिशनरी जिहादी हमले के कारण भागने को मजबूर
वाटिकन न्यूज
मापुतो, बुधवार 21 फरवरी 2024 : अपेक्षाकृत शांति की अवधि के बाद, मोजाम्बिक रक्षा सशस्त्र बल (एफएडीएम) और फिर दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) बलों की तैनाती के बाद इस्लामिक स्टेट (दाएश) संचालित विद्रोह हाल ही में मोजाम्बिक के काबो डेलगाडो प्रांत में फिर से शुरू हो गया है।
उत्तरी प्रांत जहां 2017 में विद्रोह भड़का था, फिर पड़ोसी प्रांतों में फैल गया, 2024 की शुरुआत के बाद से हमलों का एक नया दौर देखा गया है।
स्थानीय सूत्रों ने एसीएन एजेंसी को बताया कि हमलों में ख्रीस्तीय समुदाय भी शामिल हैं, जो पुरोहितों, धर्मबहनों और अन्य कार्यकर्ताओं को पहले से ही आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) से भरे शहरों में भागने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
मजेस में मिशन केंद्र जलकर राख हो गया
नवीनतम घटना में, 12 फरवरी को बंदरगाह शहर, जो प्रांत की राजधानी के रूप में कार्य करता है, पर एक आतंकवादी हमले के बाद पेम्बा धर्मप्रांत में माज़ेस में गिरजाघर और माता मरिया के अफ्रीका मिशन के कार्यालयों को आग लगा दी गई थी।
एसीआई अफ्रीका एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पल्ली पुरोहित ने बीरा के काथलिक महाधर्मप्रांत के रेडियो पैक्स के साथ एक साक्षात्कार में हमले की पुष्टि की और कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा, एकमात्र चीज जिसे वह आग से बचाने में कामयाब रहे, वो पवित्र संस्कार और पवित्र मिस्सा धर्मविधि बपतिस्मा और विवाह धर्मविधि की किताबें थीं जो वह अपने साथ लाए थे।
मकान और गिरजाघऱ नष्ट
एसीएन को बताया गया कि तीन दिन पहले, 9 फरवरी को आतंकवादियों ने प्रांत के कई गांवों में घरों और गिरजाघऱों को भी नष्ट कर दिया था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अधिकांशतः विद्रोही मुसलमानों और ख्रीस्तियों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं, लेकिन विशेष रूप से ख्रीस्तीय समुदायों पर हमले हुए हैं - जिनमें ऐसे मामले भी शामिल हैं जहां उन्होंने लोगों को धर्म के आधार पर अलग किया और ख्रीस्तियों को मार डाला।
संघर्ष से दस लाख लोग विस्थापित
मोज़ाम्बिक में संघर्ष ने 4,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के अनुसार इस क्षेत्र में अनुमानित दस लाख लोग विस्थापित हो गए हैं - कुल आबादी का तीन प्रतिशत - ग्रामीण क्षेत्रों से भीड़भाड़ वाले शहरों की ओर जा रहे हैं। एक पुरोहित ने एसीएन को बताया कि पल्लियों के पुरोहित और धर्मबहनें भी उनके साथ हैं क्योंकि लोग उनके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं।
कलीसिया का समर्थन
काथलिक कलीसिया मोजाम्बिक में (आईडीपी) आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों का समर्थन कर रही है और साथ ही संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान में मदद करने की भी कोशिश कर रही है। मोज़ाम्बिक में एसीएन के समर्थन में आतंकवाद के पीड़ितों के लिए प्रेरितिक सहायता और परामर्श, मिशनरियों के लिए वाहन और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण शामिल है।
संत पापा फ्राँसिस ने रविवार, 18 फरवरी को देवदूत प्रार्थना के दौरान मोज़ाम्बिक में फिर से उभरते संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया: "आइए हम उस पीड़ित क्षेत्र में शांति लौटने के लिए प्रार्थना करें।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here