पहला स्पॉट दीक्षांत समारोह विश्वास और ज्ञान के उत्सव पर प्रकाश डालता है
वाटिकन न्यूज
बेंगलुरु, 11 मार्च 2024 (रेई) : 8 मार्च को बेंगलुरु (भारत) सेंट पीटर्स पोंटिफिकल इंस्टीट्यूट ने स्पॉट (सेंट पीटर्स ऑनलाइन थियोलॉजी) के पहले दीक्षांत समारोह की मेजबानी की। यह मील का पत्थर शिक्षा और आस्था संवर्धन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो ख्रीस्तीय मान्यताओं और सिद्धांतों की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
‘स्पॉट’ पवित्र ग्रंथ और ईशशास्त्र में पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाला एक ऑनलाइन मंच, तेजी से अपने विश्वास को गहरा करने की चाह रखने वाले लोक धर्मियों और धर्मसंधियों दोनों के लिए ज्ञान और सशक्तिकरण का एक प्रतीक बन गया है। दीक्षांत समारोह में, बेल्लारी के धर्माध्यक्ष हेनरी डिसूजा, सेंट पीटर्स पोंटिफ़िकल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. एंथनी लॉरेंस और गौरवान्वित संकाय सदस्य शामिल थे।
समारोह में उन 516 छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ‘स्पॉट’ में दाखिला लिया था। उनमें से, 364 छात्रों ने सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, जिन्होंने धर्मशास्त्र, मिसियोलॉजी और कैनन लॉ जैसे विषयों में मास्टर हासिल करने में अपने समर्पण और दृढ़ता का प्रदर्शन किया।
‘स्पॉट’ का प्रभाव संस्थान के दायरे से कहीं आगे तक फैला हुआ है, दूर-दराज के गांवों में सेवारत उन व्यक्तियों तक पहुंच रहा है जिनकी पहले इस तरह के ज्ञान तक सीमित पहुंच थी। एक धर्मबहन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "पिछले साल तक, धर्मग्रंथ के बारे में मेरी समझ केवल मास के दौरान धर्मोपदेश तक ही सीमित थी। स्पॉट के प्रति मैं अभारी हूँ, मुझे धर्मग्रंथ और उसके भीतर जुड़े धर्मशास्त्र की गहन समझ प्राप्त हुई है।" एक अन्य धऱ्मबहन ने मिशन के नजरिए से बोलते हुए बताया कि कैसे स्पॉट ने येसु को उन लोगों तक पहुंचाने के लिए उसकी आंखें खोली थीं जो उसकी उपस्थिति से वंचित हैं।
‘स्पॉट’ द्वारा प्रस्तावित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम न केवल पवित्र धर्मग्रंथ और ईशशास्त्र के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि व्यक्तियों को अधिक समझ और करुणा के साथ अपने समुदायों की सेवा करने के लिए सशक्त बनाते हैं। ‘स्पॉट’ का प्रभाव अकादमिक संवर्धन से कहीं आगे तक जाता है; यह एक गहरे आध्यात्मिक संबंध और ख्रीस्तीय धर्म की शिक्षाओं के प्रति नई प्रतिबद्धता को बढ़ावा देता है।
‘स्पॉट’ भविष्य में सीखने और खोज के नए क्षितिज पर जाने, जीवन को समृद्ध बनाने और रास्ते में आत्माओं का पोषण करने के लिए तैयार है। पहला दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धि का उत्सव था, बल्कि सेंट पीटर्स पोंटिफ़िकल इंस्टीट्यूट में ज्ञान और विश्वास की स्थायी खोज का एक प्रमाण भी था।
डॉ. जया प्रदीप, समन्वयक, स्पॉट
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here