वैश्विक चुनौतियों से निपटने में महिलाओं के नेतृत्वकारी भूमिका आवश्यक
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 6 मार्च 2024 : कलीसिया के प्रतिनिधियों, रोम में राजदूतों और विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय सभा का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में महिलाओं के नेतृत्व के महत्व को उजागर करना और बढ़ावा देना है, साथ ही वर्तमान की कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करके एक बेहतर दुनिया बनाने में मदद करने के लिए उनके आवश्यक और महत्वपूर्ण योगदान को बढ़ावा देना है।
उज्जवल भविष्य के लिए महिला नेतृत्व
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 को चिह्नित करने के कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में, कलीसिया के उदार परिसंघ, अंतरराष्ट्रीय कारितास, 6 मार्च को "महिला नेता: एक उज्जवल भविष्य की ओर", विषय पर एक दिवसीय बैठक के लिए हाई-प्रोफाइल वक्ताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाने के लिए वाटिकन में ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश दूतावासों के साथ शामिल हुए हैं। यह बैठक रोम के जेसुइट कूरिया में हो रही है।
पैनल चर्चा काथलिक कलीसिया में महिला सशक्तीकरण और धर्मगुरु एवं सरकारी अभिनेता कैसे सहयोग बढ़ा सकते हैं, पर केंद्रित होगी। विशेषज्ञ सफलता की कहानियों पर भी गौर करेंगे कि कैसे शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और कौशल विकास ने विभिन्न क्षेत्रों और वैश्विक स्थितियों में महिला नेताओं को तैयार करने में मदद की है।
बोलने वालों में, इंटरनेशनल यूनियन ऑफ सुपीरियर जनरल के कार्यकारी सचिव सिस्टर पत्रिसिया मर्रे और सोसाइटी ऑफ जीसस के सुपीरियर जनरल फादर आर्तुरो सोसा अबस्कल, वाटिकन के प्रतिनिधियों में धर्मसभा के जनरल सचिवालय के अवर सचिव सिस्टर नथाली बेक्वार्ट और वाटिकन प्रेस कार्यालय के उप निदेशक क्रिस्टियन मर्रे और महिला धर्मशास्त्री भी उपस्थित हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई काथलिक विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मेव हेनी और दक्षिण अफ़्रीका के संत ऑगस्टीन कॉलेज से डॉ. नॉनटांडो हेडेबे; साथ ही मॉरीशस, भारत, दक्षिण सूडान और मेक्सिको से भी जमीनी स्तर पर और संगठनों का नेतृत्व करने वाली महिलाएँ भी शामिल हैं।
बेहतर भविष्य के लिए भागीदारी
वाटिकन में ब्रिटिश राजदूत क्रिस्टोफर ट्रॉट बताते हैं कि "महिलाएं बेहतर भविष्य के निर्माण और आज दुनिया जिन गंभीर वैश्विक मुद्दों का सामना कर रही हैं, उनका जवाब देने के लिए महत्वपूर्ण एजेंट हैं," और यह कि "एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, सुरक्षित, समृद्ध बनाने के लिए और हरित विश्व, जहां हर किसी को लाभ होता है और कोई भी पीछे नहीं रहता, महिलाओं और लड़कियों को हमारे प्रयासों के केंद्र में रहना चाहिए।" "कलीसिया और समाज में महिलाओं की विविध आवाज़ें, ज्ञान और नेतृत्व" को प्रदर्शित करना, आज की सभा के उद्देश्यों में से एक है।
पुरानी और नई बाधाओं पर काबू पाना
कारितास इंटरनेशनल के महासचिव, सह-मेजबान एलिस्टेयर डटन याद करते हैं कि कैसे गरीबी, हिंसा, शिक्षा और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच की कमी ऐसे कारक हैं जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि वे महिलाओं की भागीदारी के बहिष्कार में भी योगदान करते हैं। यही कारण है कि कारितास महिला सशक्तीकरण, शिक्षा और सभी स्तरों पर नेतृत्व और निर्णय लेने में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करता है, ताकि सभी प्रकार की बाधाओं को दूर किया जा सके और दिखाया जा सके कि महिलाओं के अनुभवों और विशेषज्ञता को कैसे महत्व दिया जा सकता है और "एक उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here