सिनॉडल कलीसिया में महिलाओं के लिए "आत्मा में वार्तालाप"
वाटिकन न्यूज
इस साल अक्टूबर में रोम में होनेवाली धर्मसभा के दूसरे सत्र की तैयारी के लिए, 23 अप्रैल को दुनिया भर से लगभग 1,400 लोग ऑनलाइन इकट्ठा होनेवाले हैं।
कार्यक्रम
15 अप्रैल की एक प्रेस विज्ञप्ति में, विश्व काथलिक महिला संगठन संघ (डब्ल्यू यू सी डब्ल्यू ओ) ने लिखा है कि ऑनलाइन कार्यक्रम, "आत्मा में वार्तालाप", को विश्व महिला पर्यवेक्षक और इग्नासियुस मुलाकात प्रेरिताई के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। 2021 में शुरू की गई धर्मसभा प्रक्रिया में, पूरी कलीसिया के साथ मिलकर चलने का एक प्रदर्शन है।
बयान में कहा गया है कि "ज़ूम के माध्यम से होनेवाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिनॉडल पद्धति को व्यवहार में लाना और मिशन में सिनॉडल कलीसिया में महिलाओं की भागीदारी को गहराई से समझना है।"
सभी के लिए
"'आत्मा में बातचीत' को विभिन्न समूहों और विभिन्न भाषाओं (अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच) में संचालित किया जाएगा ताकि सभी प्रतिभागी अपने विचार साझा कर सकें और अन्य अनुभवों और दृष्टिकोणों को सुन सकें। बयान में घोषणा की गई है कि पांच महाद्वीपों के 300 'सुविधाकर्ताओं' को प्रशिक्षित किया जा रहा है और वे "यह सुनिश्चित करने के लिए कि "आत्मा में बातचीत" स्थापित पद्धति के अनुसार हो" छोटे समूहों को संचालित करेंगे।
बयान यह घोषणा करते हुए समाप्त होता है कि विश्व काथलिक महिला संगठन संघ, जो दुनिया भर में 8 मिलियन से अधिक काथलिक महिलाओं का प्रतिनिधित्व करता है, "आश्वस्त है कि ये बातचीत काथलिक विश्वासी समुदायों का निर्माण करने, पवित्र आत्मा को सक्रिय रूप से सुनने हेतु आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने और मौन साझा एवं सहयोगात्मक आत्मपरख में मदद करेंगे।"
रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल तक खुला है जिसको इस लिंक पर किया जा सकता है : https://linktr.ee/wucwoevents.
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here