पोलैंड: वारसॉ में हजारों लोग “जीवन के लिए राष्ट्रीय जुलूस” में शामिल हुए
वाटिकन न्यूज
वारसॉ, सोमवार 15 अप्रैल 2024 : पोलिश धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने रविवार, 14 अप्रैल को वारसॉ में जीवन के लिए राष्ट्रीय जुलूस को बढ़ावा दिया, जो "पोलैंड लंबे समय तक जीवित रहें" आदर्श वाक्य के तहत आयोजित किया गया था। इस आयोजन ने जीवन के प्रति प्रतिज्ञान की अभिव्यक्ति की, लेकिन गर्भपात तक पहुंच बढ़ाने और इस तरह अजन्मे बच्चों के लिए सुरक्षा को कम करने के उद्देश्य से मसौदा कानूनों का विरोध भी किया।
आयोजन से पहले, पोलिश धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष तादेउज़ वोज्दा ने पोलिश काथलिकों से जीवन की रक्षा हेतु प्रार्थना में दिन समर्पित करने का आग्रह किया।
जीवन की पुष्टि
इस वर्ष के जीवन के लिए राष्ट्रीय मार्च के आदर्श वाक्य के अर्थ पर इसकी प्रवक्ता लिडिया सैंकोव्स्का-ग्रैबज़ुक ने चर्चा की।
उन्होंने वाटिकन न्यूज़ को बताया, "हमारा मार्च जीवन की पुष्टि, परिवार की पुष्टि, हर इंसान के सभी बुनियादी अधिकारों की पुष्टि है।" लेकिन साथ ही, इस क्रांति के सामने जो आगे बढ़ रही है जो माता-पिता के अधिकारों और लोगों के जीवन के अधिकारों को सीमित करना चाहता है, हम जनसांख्यिकीय पतन और यूरोप में प्रवेश करने वाले इस बेतहाशा भीड़ को रोकने के लिए अवज्ञा के एक मजबूत संकेत में मार्च कर रहे हैं (...) यह हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। हमारे मार्च में, हर किसी को बोलने का अधिकार है।"
अजन्मे बच्चों की रक्षा करना
वारसॉ में प्रदर्शन की शुरुआत में, एक अजन्मे बच्चे की दिल की धड़कन, जिसकी माँ मार्च में आई थी, लाउडस्पीकर से सुनी जा सकती थी। जुलूस का आयोजन करने वाले संत बेनेडिक्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष बोगुस्लाव किर्निकी ने घोषणा की, "पोलिश संसद में चाहे कुछ भी हो जाए, हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हम तब तक दृढ़ रहेंगे जब तक कि अजन्मे बच्चों के अधिकारों की गारंटी नहीं मिल जाती।" जीवन की रक्षा के लिए निकाले गए जुलूस ने पूरे पोलैंड से वारसॉ आए हजारों लोगों को एक साथ ला दिया।
"हम यहां यह दिखाने के लिए आए हैं कि जीवन मायने रखता है, कि हर बच्चा एक उपहार है, और भले ही इसका मतलब कुछ चीजों को छोड़ना है, हम जानते हैं कि बच्चे हमारे लिए खजाना हैं। हम जानते हैं कि वे संभावित भविष्य के वैज्ञानिक और डॉक्टर हैं। हम नहीं जानते अगर अजन्में बच्चे पैदा हुए होते तो कितनी बीमारियाँ ठीक हो सकती थीं और कितनी दवाएँ बनाई जा सकती थीं।" पॉज़्नान से मार्च में भाग लेने हेतु अपने पति थोमस और अपने पांच बच्चों के साथ आई इवा लिस्ज़कोव्स्का ने वाटिकन न्यूज से बातें की।
प्रसव के बाद महिलाओं की देखभाल
गिडेनिया में गौदियुम विताये एसोसिएशन की तेरेसा जानोव्स्का ने गर्भवती महिलाओं की देखभाल और प्रसव के बाद उनकी देखभाल के महत्व पर जोर दिया।
सुश्री जानोव्स्का ने कहा, "हम प्रसव के बाद भी महिलाओं की सहायता करते हैं, यहां तक कि राज्य द्वारा सहायता के लिए कदम उठाने से पहले भी। कलीसिया पर अक्सर उन महिलाओं में रुचि न लेने और उनका समर्थन न करने का झूठा आरोप लगाया जाता है जो बच्चे को जन्म देने का निर्णय लेती हैं। हम इसका खंडन करते हैं।"
जीवन के लिए राष्ट्रीय जुलूस से पहले वारसॉ के संत जॉन द बैपटिस्ट महागिरजाघर और संत माइकल महादूत महागिरजाघर में और वारसॉ-प्रागा के संत फ़्लोरियन महागिरजाघर में विश्वासियों ने पवित्र मिस्सा समारोह में भाग लिया।
जीवन के लिए इसी तरह का एक जुलूस उसी दिन उत्तर-पश्चिमी पोलिश शहर स्ज़ेसकिन में भी आयोजित किया गया था।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here