कलीसियाई प्रेरितिक सफलता दिव्य कृपा का परिणाम
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुरूवार, 12 जुलाई (रेई) सीसीबीआई के अध्यक्ष फिलिपे नेरी फेराओ ने गुजरात के पेथापुर पवित्र हृदय पल्ली में आयोजित एक सभा में भारतीय कलीसिया में हुए प्रेरिताई कार्यों की सफलता को दिव्य करूणा की कृपा का परिणाम कहा।
“कोम्मयूनो एकात्मकता के भाव को अपने में सम्माहित करता है, जिसे हम प्रथम कलीसियाई समुदाय में पवित्र आत्मा की एकता और शक्ति स्वरुप पाते हैं।” उक्त बातें कार्डिनल नेरी ने कोम्मयूनो का विमोचन करते हुए कही जो कलीसियाई विभिन्न संगठनों द्वारा ग्रमीण विकास परियोजनाओं का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करती है ।
सन् 2017 में सीसीबीआई द्वारा स्थापित की गई कोम्मयूनो जिसके अंतर्गत धर्मप्रांत और विभिन्न धर्मसंघ अपने प्रेरिताई के कार्यो को करते हैं, ग्रमीण विकास हेतु अब तब 250 परियोजनाओं को पूरा कर चुकी है जबकि इसके निरिक्षण में अब भी करीबन 100 विकास परियोजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।
इस सभा में कलीसिया के विभिन्न अगुवों ने भाग लिया जिसमें मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष ओसव्लर्ड ग्रेशिय़स, गांधीनगर धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष थोमस मकवान, नागपुर के महाधर्माध्यक्ष एलियस गोजालेस और और मान्यवर डॉ. स्टीफन अलाथारा, कम्युनियो के निदेशक और सीसीबीआई के उप महासचिव उपस्थित थे।
कार्डिनल फेराओ ने कोम्मयूनो के सहायकों और सहयोगियों के प्रति अपनी कृतज्ञता के भाव प्रकट करते हुए कलीसियाई अगुवों से निवेदन किया कि वे इसके द्वारा किये जा रहे कार्यों और पहलों को आगे बढ़ने में मदद करें। उन्होंने कोम्मयूनो के तहत किये गये कार्यों और गरीबी समुदायों को हुए लाभ का भी जिक्र किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here