कनाडा में प्रेरितिक यात्रा के दौरान आदिवासियों के साथ पोप फ्राँसिस कनाडा में प्रेरितिक यात्रा के दौरान आदिवासियों के साथ पोप फ्राँसिस  (2022 Getty Images)

कनाडा की कलीसिया आदिवासियों के साथ

कनाडा में पोप फ्राँसिस की चंगाई एवं मेल-मिलाप हेतु ऐतिहासिक “प्रायश्चित तीर्थयात्रा” के दो साल बाद काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का कहना है कि वे आदिवासी लोगों के साथ चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वाटिकन न्यूज

कनाडा, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस की कनाडा की ऐतिहासिक "प्रायश्चित तीर्थयात्रा" के दो साल बाद, देश के धर्माध्यक्षों का कहना है कि वे "एकजुटता से चलने और आगे मार्गदर्शन करने के लिए आदिवासी लोगों के अनुभवों को सुनने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"

ईश प्रजा को सम्बोधित एक पत्र में कनाडा के धर्माध्यक्षों ने कहा है कि वे "पोप फ्राँसिस के आदिवासी समुदायों पर आवासीय विद्यालय प्रणाली के विनाशकारी प्रभावों के लिए गहरा दुःख व्यक्त करने तथा मेल-मिलाप एवं चंगाई की उस यात्रा पर एक साथ चलना शुरू करने पर भी चिंतन कर रहे हैं।"

मेल-मिलाप और चंगाई की ओर पहल

धर्माध्यक्षों ने पोप की यात्रा के बाद से कनाडा की कलीसिया द्वारा की गई कुछ पहलों पर प्रकाश डालता है।

पहली पहल में आदिवासी प्राथमिकताओं के लिए वित्तीय सहायता शामिल है, जिसमें धर्माध्यक्षों ने चंगाई और मेल-मिलाप का समर्थन करने के उद्देश्य से परियोजनाओं के लिए पाँच वर्षों के दौरान तीस मिलियन कनाडाई डॉलर जुटाने का संकल्प लिया है। उस राशि का आधा से अधिक हिस्सा पहले ही जुटाया जा चुका है, जिसमें स्थानीय आदिवासी समुदायों द्वारा पहचानी गई पहलों और आदिवासी सुलह निधि द्वारा देखरेख किये जानेवाले पहलों को धन दिया जा रहा है।

धर्माध्यक्षों ने मिशन, संस्कार और दफन के रिकॉर्ड के साथ-साथ अन्य दस्तावेज़ों तक “पारदर्शी पहुँच” के लिए भी खुद को प्रतिबद्ध किया है। वे कहते हैं, “पोप फ्राँसिस ने आवासीय विद्यालय के बचे लोगों और उनके परिवारों द्वारा सामना किए गए ऐतिहासिक अन्याय के बारे में सच्चाई को उजागर करने और पहचानने के महत्व पर जोर दिया,” उन्होंने आगे कहा, “सच्चाई को मेल-मिलाप से पहले आना चाहिए।”

अंत में, धर्माध्यक्षों ने “दर्दनाक विरासत के बारे में देशभर में कई कठिन चर्चाओं” को स्वीकार किया है, यह मानते हुए कि “सत्य और पारदर्शिता की यह गहरी इच्छा सबसे पहले आदिवासी समुदायों और आवासीय विद्यालय के बचे लोगों में है,” अतः धर्माध्यक्षों ने धर्मप्रांत और सभी काथलिकों को स्थानीय आदिवासी समुदायों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया है क्योंकि वे आवासीय विद्यालयों के दर्दनाक इतिहास से जुड़े हुए हैं।

मेल-मिलाप एवं आशा का रास्ता

अपने पत्र के अंत में, धर्माध्यक्षों ने कनाडा की कलीसिया से पोप फ्राँसिस की अपील को याद किया है जिसमें वे उन्हें “ठोस कार्रवाई” करने और कनाडा के आदिवासी लोगों के साथ “जिस नए रास्ते पर चल रहे हैं, उसके प्रति एक अपरिवर्तनीय प्रतिबद्धता” बनाये रखने को कहा है।

धर्माध्यक्षों ने कहा, “मेल-मिलाप और उम्मीद का रास्ता एक ऐसा रास्ता है जिस पर हमें साथ मिलकर चलना चाहिए।” “इसलिए हम इस यात्रा के दौरान बचे हुए लोगों और आदिवासी समुदायों की बात सुनना और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 July 2024, 15:20