पोप का 'शांति के दूत' के रूप में रेडियो मरिया पापुआ न्यू गिनी द्वारा स्वागत
वाटिकन न्यूज़
पोर्ट मोरेस्बी, शुक्रवार 6 सितंबर 2024(रेई) : पापुआ न्यू गिनी के मीडिया विभाग पोप फ्राँसिस के आगमन और उससे जुड़ी सभी कार्यकलापों को प्रसारण के लिए तैयार है। उनमें से एक रेडियो मरिया पापुआ न्यू गिनी है, जो वाटिकन न्यूज़ की साझेदारी भी है।
रेडियो मरिया केंद्र के निदेशक फा. जोसेफ इम्मानुएल अमिथ कई क्षेत्रों और द्वीपों में फैले देशवासियों तक पहुँचने के लिए उम्मीद करते हैं। यहाँ करीब 8 मिलियन से अधिक आबादी है और 830 से अधिक भाषाएँ बोली जाती हैं।
सुदूर स्थान तक पहुँचने की उमीद
सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण एवं साक्षात्कार के लिए, प्रसारण केंद्र और घटना-स्थल में फा. अमिथ और उनकी टीम मौजूद है। उनके पास साधन सीमित और सुदूर क्षेत्रों में बहुत चुनौतीपूर्ण होने के वावजूद, वे अपने श्रोताओं से जुड़ने की उम्मीद करते हैं ताकि उन्हें कहीं से भी कार्यक्रमों में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हो।
रेडियो संचार का मुख्य साधन है, लगभग 90% लोग रेडियो सुनते हैं जो समुदाय के निर्माण में मददगार है। यहाँ के बड़े शहर कई द्वीपों में फैलने के कारण टेलीविजन और इंटरनेट की पहुँच सीमित है।
एकता की स्थापना
पोप फ्राँसिस के आगमन से पूर्व वाटिकन न्यूज़ की डेल्फ़िने अलाइरे से बात करते हुए, फा. अमिथ ने कहा कि उनकी टीम पोप की यात्रा को एक उमीद की दृष्टि से देखते हैं, क्योंकि पोप फ्राँसिस संस्कृति और भाषाओं से समृद्धि देश में "एकता ला रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों के दिलों में शांति लाने में भी मदद करेगी, क्योंकि वे पोप को कृपा भरे व्यक्ति के रूप में देखते हैं और उनके विश्वास, आपसी सम्मान, सद्भाव, एकता और शांति के संदेशों को सुनते हैं।
फा. अमिथ कहते हैं, "संत पापा शांति के दूत के रूप में आएँगे," उमीद है कि जल्द ही "पापुआ न्यू गिनी में भी शांति होगी" इस ईश्वरीय अवसर के लिए धन्यवाद।
प्रेरणादायक उद्देश्य
रेडियो मरिया पापुआ न्यू गिनी मुख्य रूप से अंग्रेजी में प्रसारण करता है, जिसमें ख्रीस्तीय धर्म, भक्ति कार्यक्रम, माता मरिया की आध्यात्मिकता, साथ ही शिक्षा और प्रशिक्षण पर केंद्रित कार्यक्रम होते हैं।
बहुत सारे कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाली जानकारी के लिए समर्पित है, ताकि लोगों के जीवन की स्थिति में सुधार लाने और समुदायों का निर्माण करने के बारे में उपयोगी ज्ञान मिल सके।
फा. अमिथ और उनकी टीम अपना ज्ञान साझा करने के लिए, हर क्षेत्र के विशेषज्ञों- विश्वविद्यालय के शिक्षकों और डॉक्टरों को बुलाती है।
प्रसारण में काथलिक और गैर- काथलिक दोनों शामिल होते हैं और समुदाय के निर्माण और शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सार्वभौमिक दर्शकों के लिए लक्षित होते हैं। फा. अमिथ कहते हैं, कि ये प्रयास "ईश्वर के लोगों की मदद करना है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here