पलायन करते सीरियाई शरणार्थी पलायन करते सीरियाई शरणार्थी  (ANSA)

संत इजिदियो समुदाय ने 51 सीरियाई शरणार्थियों को रोम लाया

संत इजिदियो समुदाय ने चल रहे संघर्ष से प्रभावित और असुरक्षित आवास या शरणार्थी शिविरों में रहनेवाले लोगों की सहायता के लिए मानवीय गलियारे के हिस्से के रूप में 51 सीरियाई शरणार्थियों के एक समूह का रोम में स्वागत किया है।

वाटिकन न्यूज

मंगलवार को सीरिया से 51 शरणार्थी बेरूत से रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डा पहुंचे। संत इजिदियो समुदाय, इटली में इवंजेलिकल कलीसियाओं के संघ और वाल्देशियन टेबल ने दल को इटली लाने के लिए आंतरिक और विदेशी मामलों के मंत्रालयों के साथ मिलकर काम किया है।

कुछ शरणार्थी दक्षिणी लेबनान के बेरूत और सैदा में असुरक्षित आवास में रह रहे थे, जबकि अन्य बेका घाटी में शिविरों में रह रहे थे, जो एक ऐसा क्षेत्र है जो चल रहे संघर्ष से सीधे प्रभावित है।

इस दल में कई परिवार शामिल हैं, जिनमें बच्चों के साथ कई एकल माताएँ भी हैं, जो इटली के विभिन्न क्षेत्रों में रहेंगे।

मानवीय गलियारा पहल के माध्यम से, परिवारों को इतालवी भाषा की कक्षाओं से देश में जीवन को समायोजित करने में सहायता मिलेगी, और एक बार जब उन्हें शरणार्थी का दर्जा मिल जाएगा, तो कार्यबल में प्रवेश करने में सहायता मिलेगी।

मानवीय गलियारे

ये 51 शरणार्थी इटली में स्वागत किए जानेवाले पहले शरणार्थी नहीं हैं। 2016 से, संत इजिदियो समुदाय और उसके सहयोगियों के प्रयासों ने सिर्फ लेबनान से लगभग 3,000 लोगों को इटली में सुरक्षित लाने में मदद की थी।

कुल मिलाकर, 7,700 से अधिक शरणार्थी मानवीय गलियारों के माध्यम से यूरोप आए हैं।

पोप फ्राँसिस और शरणार्थी

पोप फ्राँसिस के 11 साल के कार्यकाल के दौरान शरणार्थी संकट उनके लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना रहा है। उन्होंने न केवल इस बारे में बात की है, बल्कि देशों को उनकी उदासीनता के लिए जिम्मेदार ठहराया है, साथ ही, अपने परमाध्यक्षीय काल में शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए कार्रवाई भी की है।

2016 में, ग्रीक द्वीप लेस्बोस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, पोप फ्राँसिस सीरिया से 12 शरणार्थियों को, जिनमें छह बच्चे भी थे, रोम लाए थे।

पाँच साल बाद, जब वे ग्रीस गए, तो उन्होंने एथेंस में प्रेरितिक राजदूतावास में नौ युवा सीरियाई ख्रीस्तीयों से मुलाकात की।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 October 2024, 17:08